सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर सामने आ गया है. रिलीज हुए ट्रेलर में भाईजान शानदार एक्शन करते हुए दिखाई दिए हैं. अभिनेता के फैंस फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही सलमान खान की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें भाईजान की इस का ट्रेलर बिल्कुल पसंद नहीं आया है और वह सलमान खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं.
'किसी का भाई किसी की जान' से जुड़े मीम्स
Copy. Paste
— 😎Sourav Srkian Das😎 (@SrkianDas04) April 10, 2023
Disaster Trailer#KisiKaBhaiKisiKiJaanTrailer pic.twitter.com/2L7eOEtwp6
#KisiKaBhaiKisiKiJaanTrailer
— 𝑩𝑹𝑨𝑵𝑫 𝑺𝑹𝑲🔥 (@Srkian_Ishu) April 10, 2023
Fire 🔥. Tier🤮 pic.twitter.com/jYUN6DoBB7
Tell me the one difference in btw 😭 #KisiKaBhaiKisiKiJaanTrailer pic.twitter.com/GFgGi9DThb
— Ahmed (FAN) (@AhmedKhanSrkman) April 10, 2023
Bhaitards after watching #KisiKaBhaiKisiKiJaanTrailer 🤣😭 pic.twitter.com/dZq4QFaV3U
— 𝑅𝒶𝓈𝒽𝒾𝒹 🔥 (@SRKzRashid) April 10, 2023
every has its cheap
— ABDUL (@Abdul_SRKian01) April 10, 2023
masterpiece copy#KisiKaBhaiKisiKiJaanTrailer pic.twitter.com/d0OopeAUyQ
ईद पर रिलीज होगी किसी का भाई किसी की जान
आपको बता दें कि फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर की तो हमेशा से तरह इसमें भी सलमान खान का शानदार एक्शन देखने को मिलने वाला है. इसके अलावा फिल्म में अभिनेता अपने अलग-अलग लुक से भी फैंस के दिलों को जीतने वाले हैं. फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के देखकर यह भी कहा जा सकता है कि सलमान खान की इस फिल्म में फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा. जो हर तरह के दर्शकों को अपनी ओर खींचेगी. फिल्म किसी का भाई किसी की जान 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
नुकसान से बच गईं मलाइका अरोड़ा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं