मुंबई (Mumbai) को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बॉलीवुड (Bollywood) अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना (Shivsena) आमने सामने हो गई हैं. कंगना के तीखे बयानों के बीच बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया लेकिन फिलहाल हाई कोर्ट के आदेश के बाद इस पर रोक लगा दी गई है. इसी बीच एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने ट्वीट किया है. दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं कंगना के मुंबई को लेकर POK वाले बयान से पूरी तरह असहमत हूं लेकिन दूसरी तरफ यह बात परेशान करती है कि बीएमसी जिस तरीके से कंगना के ऑफिस को अचानक से तोड़ने लगी वह पूरी तरह से गलत है. अब ही क्यों? आखिर इस तरह क्यों? जब यहां अनियमिततताएं बरती जा रही थीं तो उस समय आप कहां थे?'
Kangana comparing Mumbai to POK is not acceptable. But there is absolutely no doubt that @mybmc moving to suddenly conduct a demolition of areas of her office space is totally questionable. Why now? Why like this? What were you doing all this while if there were irregularities?
— Dia Mirza (@deespeak) September 9, 2020
दीया मिर्जा (Dia Mirza) के इस ट्वीट को काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि जहां कुछ दिन पहले दीया ने कंगना के पीओके वाले बयान पर अपनी सहमति जताते हुए ट्वीट किया था वहीं एक बार फिर बीएमसी के रवैये पर अपना गुस्सा दिखाते हुए कंगना के ऑफिस को तोड़ने को लेकर ट्वीट किया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) से की थी जिस पर कई बॉलीवुड सितारे भड़क गए थे. दिया मिर्जा ने भी कंगना के इस बयान के बाद ट्वीट करते हुए लिखा- मुंबई मेरी जान, यहां करीब 20 साल से रह रही हूं और काम कर रही हूं. यहां मैं केवल 19 वर्ष की उम्र में ही आ गई थी. इस शहर ने मेरा खुली बाहों के साथ स्वागत किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं