
'ध्रुव नक्षत्रम' में विक्रम
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीन पार्ट में रिलीज होगी 'ध्रुव नक्षत्रम'
अप्रैल 2018 में रिलीज होगा पहला पार्ट
विक्रम हैं लीड रोल में
#ChiyaanVikram - Dir @menongautham 's #DhruvaNatchathram is about 10 ppl who work in disguise to protect and safeguard the nation.. pic.twitter.com/gheSdXH9SO
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 2, 2017
यह भी पढ़ें : SRK Birthday Bash: बेटी सुहाना के साथ शाहरुख खान की पार्टी के Inside Photo
विक्रम की ‘ध्रुव नक्षत्रम’ कई वजहों से सुर्खियों में हैं. इस स्पाई थ्रिलर को लेकर बड़ी घोषणा की गई है. फिल्म को गौतम मेनन ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने इसे तीन पार्ट में रिलीज करने का फैसला लिया है. फिल्म को भारत के अलावा बुल्गारिया, स्लोवेनिया, जॉर्जिया, अबू धाबी और तुर्की में भी शूट किया जाएगा. फिल्म में विक्रम के साथ ऐश्वर्या राजेश और रितु वर्मा भी नजर आएंगी. फिल्म के प्रोडक्शन का काम इस साल जनवरी में शुरू हुआ था. फिल्म का पहला पार्ट अप्रैल 2018 में रिलीज होगा.
विक्रम अपनी हर फिल्म में गेटअप और एक्टिंग के लिहाज से कुछ नया करते हैं. इसकी मिसाल उनकी पिछली कुछ फिल्में रही हैं. 51 वर्षीय विक्रम इस फिल्म में स्पाई बन हैं और जबरदस्त एक्शन और गेटअप में नजर भी आ रहे हैं. यानी एक और धमाकेदार फिल्म.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं