बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट करने के लिए सितारों का नाम ही काफी होता है. अब यही फॉर्मूला फिल्म की कमाई कराने के लिए भी सही साबित होने लगा है. खासतौर से ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए, जो ज्यादातर फिल्म से जुड़ी स्टार कास्ट को ध्यान में रखते हुए ही उनकी खरीदी के लिए सही बोली लगा देती हैं. खासतौर से अगर मूवी की स्टोरी कैची हो, सितारे का नाम बड़ा हो और डायरेक्टर भी बाकमाल हो तो ओटीटी से तगड़ी कीमत मिलना तय है वो भी फिल्म के रिलीज होने से पहले. ऐसा ही कुछ हुआ है साउथ इंडियन मूवी 'ध्रुव नचतिरम' के साथ.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने की पेशकश
'ध्रुव नचतिरम चैप्टर वन' मूवी में चियान विक्रम नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है गौतम वासुदेवा मेनन ने जिसमें बतौर फीमेल लीड नजर आएंगी रितु वर्मा. खबर हैं कि इस फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म के राइट्स खरीदने में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी है. सिर्फ इतना ही ही प्लेटफॉर्म ने डिजिटल राइट्स खरीद भी लिए हैं. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि न फिल्म की तरफ से की गई है और न ही ओटीटी प्लेटफॉर्म ने की है.
#DhruvaNatchathiram special poster for Diwali 💥
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) November 12, 2023
Movie in theatres from Nov 24th 🤝 pic.twitter.com/K6qoTDU6m5
कब रिलीज होगी फिल्म?
ये फिल्म चियान विक्रम की एक्शन थ्रिलर मूवी बताई जा रही है जिसमें उनके अलावा लीड रोल में रितु वर्मा तो होंगी ही. इसके अलावा पार्थिबन, ऐश्वर्या राजेश, सिमरन, राधिका, अर्जुन दास और दिव्यदर्शिनी भी होंगे इन सभी का रोल महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. फिल्म में संगीत दिया है हैरिस जयराम ने. फिल्म को ऑन्द्रागा एंटरटेनमें, कोंडाडुवम एंटरटेनमेंट और एस्केप आस्टिस्ट्स मोशन पिक्चर मिलकर प्रड्यूस कर रहे हैं. इस मोस्ट अवेटेड मूवी की रिलीज डेट 24 नवंबर 2023 तय की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं