विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2021

'सुस्वागतम खुशामदीद' फिल्म लेकर आ रहे हैं धीरज कुमार, साझा किया बचपन से लेकर अब तक का अपना संघर्ष

भोजपुरी फिल्म 'ऐलान' से अपने करियर की शरुआत करने वाले धीरज कुमार अब इंडस्ट्री में अपना नाम कमा रहे हैं. उन्होंने भोजपुरी के बाद बॉलीवुड में अपनी किस्मत का सिक्का जमाया

'सुस्वागतम खुशामदीद' फिल्म लेकर आ रहे हैं धीरज कुमार, साझा किया बचपन से लेकर अब तक का अपना संघर्ष
धीरज कुमार ने लोगों को कभी ना रुकने की दी सलाह
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्म 'ऐलान' से अपने करियर की शरुआत करने वाले धीरज कुमार अब इंडस्ट्री में अपना नाम कमा रहे हैं. उन्होंने भोजपुरी के बाद बॉलीवुड में अपनी किस्मत का सिक्का जमाया. वो कहते हैं ना मेहनत कभी ना कभी अपना रंग दिखाती है. कुछ ऐसा ही धीरज के साथ हुआ. अब धीरज की कटरीना कैफ की बहन ईसाबेल कैफ और पुलकित संम्राट के साथ फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर मेकर्स और स्टार्स काफी एक्साइटेड हैं. 

कौन हैं धीरज कुमार 
पटना के मीठापुर से ताल्लुक रखने वाले धीरज कुमार किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं थे. करीब एक साल की उम्र में वे पोलियो के शिकार हो गए. पिता सरकारी नौकरी में थे और बेटे से भी कुछ ऐसी है उम्मीद थी, लेकिन धीरज के खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनका किसी नौकरी में दिलचस्प नहीं था, वे फिल्म मेकर बनना चाहते थे. इंडस्ट्री में काम करना चाहते थे. उन्होंने पहली फिल्म 'ऐलान' में राहुल रॉय और मनोज तिवारी के साथ काम किया था, लेकिन उनका दिल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में बनाना था. उन्होंने इंडस्ट्री में कदम तो रखा, लेकिन उनके पोलियो की वजह से उपहास बनना नहीं छूटा. धीरज करते हैं कि उन्होंने किसी बात कर ध्यान नहीं दिया सिवाए अपने करियर के. उन्होंने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि उन्हें फिल्ममेकर बनने की प्रेरण उनकी मां से मिली. इंडस्ट्री में काम करना उनकी जीवन का अद्भुत अनुभव  रहा है. 

l1lu8udo

धीरज जल्द ला रहे हैं सुस्वागतम खुशामदीद फिल्म 
सात सालों के एक बड़े स्ट्रगल के बाद साल 2018 में धीरज कुमार को सफलता हांसिल हुई. उन्हें शरमन जोशी को लेकर हिंदी फिल्म 'काशी-इन सर्च ऑफ गंगा' बनाने का मौका मिला. अब उनकी जल्द ही फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' भी रिलीज होने वाली  है. उन्होंने ईसाबेल कैफ और पुलकित संम्राट के साथ अपनी शूटिंग पूरी कर ली है. इसके अलावा वे एक बिहार की रियल लाइफ बेस्ड फिल्म का जल्द ही निर्माण करेंगे. यह फिल्म लोगों के दिलों को छू लेगी. 

कही ये खास बात
वे कहते हैं कि अवसर अक्सर कड़ी मेहनत के पीछे छिपे होते हैं, लोग इसे पहचान नहीं पाते. आप मेहनत करो और तब तक करो जब तक आपको सफलता ना मिल जाए. कोई भी दोष आपको सफल होने से नहीं रोक सकता. मेहनत जरूर रंग लाती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com