विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2020

जगदीप के निधन से धर्मेंद्र को लगा सदमा, बोले- 'तुम भी चले गए... सदमे के बाद सदमा'

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जगदीप (Jagdeep) के निधन से बॉलवुड में शोक की लहर है. धर्मेंद्र (Dharmendra) भी उनके निधन पर भावुक हो गए हैं.

जगदीप के निधन से धर्मेंद्र को लगा सदमा, बोले- 'तुम भी चले गए... सदमे के बाद सदमा'
जगदीप (Jagdeep) के निधन पर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने किया ट्वीट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जगदीप (Jagdeep) के निधन से बॉलवुड में शोक की लहर है. सभी सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. फिल्म शोले में जगदीप के साथ काम कर चुके एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) भी उनके निधन पर भावुक हो गए हैं. उनके  जगदीप (Jagdeep) के निधन पर ट्वीट किया है.  धर्मेंद्र (Dharmendra) ने उनके निधन को सदमा बताया है और लिखा है कि तुम भी चले गए. उनके इस ट्वीट पर यूजर्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने जगदीप (Jagdeep) को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा: 'तुम भी चले गए... सदमे के बाद सदमा... जन्नत नसीब हो तुम्हें..." धर्मेंद्र के अलावा रितेश देशमुख और शिल्पा शेट्टी ने भी भावुक मैसेज  लिख दुख जताया है. बीती रात उनके निधन की जानकारी अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्वीट कर दी थी.

जगदीप  (Jagdeep) का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. उन्होंने लगभग 400 फिल्मों में काम किया था. जगदीप का जन्म 29 मार्च, 1939 में हुआ था. मशहूर एक्टर जावेद जाफरी और नावेद जाफरी उनके बेटे हैं. जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी, और वह बी.आर. चोपड़ा की फिल्म अफसाना में नजर आए ते. इसके बाद वह अब दिल्ली दूर नहीं, मुन्ना, आर पार, दो बीघा जमीन और हम पंछी एक डाल के में नजर आए थे. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जगदीप को फिल्म हम पंछी एक डाल के में उनके बेहतरीन काम के लिए अपना पर्सनल स्टाफ गिफ्ट किया था. जगदीप 2012 तक फिल्में करते रहे हैं. 'अंदाज अपना अपना' में भी उनके काम को खूब पसंद किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com