
धर्मेंद्र ने 8 अप्रैल की शुरुआत अपनी एक खूबसूरत तस्वीर के साथ की. धरम पाजी ने तस्वीर शेयर करते हुए एक शायरी भी लिखी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, उफ्फ ये हुस्न ए बे पनाह...उफ्फ ये सादगी की इंतेहां...मैं बेबस बस देखता ही रहा...धर्मेंद्र की शायरी से ऐसा लग रहा है कि सुबह-सुबह ही बहुत अच्छे मूड में हैं. खुशी की बात तो है ही उनके बेटे सनी देओल की जाट जो 10 अप्रैल को थियेटर में जो रिलीज हो रही है. एक तरफ फिल्म थियेटर में आने वाली है और दूसरी तरफ सनी देओल हर जगह अपने पिता को ही अपना हीरो बता रहे हैं.
फैन्स ने ऐसे किया रिएक्ट
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की तो फैन्स भी प्यार लुटाने के लिए आगे आ गए. एक ने लिखा, धरमजी नमस्ते. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, अपने मुंह मियां मिट्ठू बनो पाजी. एक ने तारीफ में लिखा, धरम जी आप इस देश के सबसे हैंडसम एक्टर रहे हैं. एक ने लिखा, कोई शक नहीं सर. ज्यादातर लोग धर्मेंद्र की तस्वीर पर प्यार लुटाते और उनके लिए अपने प्यार का इजहार करते दिखे.
वर्कफ्रंट पर क्या है सीन?
काम के मामले में अगर बात करें तो उन्हें हाल में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था. दोनों ही फिल्मों में उनके काम को सराहा गया. इसके अलावा फिलहाल उनका नाम किसी प्रोजेक्ट को लेकर सामने नहीं आया है. हो सकता है कि अभी कुछ प्लानिंग फेज में हो. खैर जैसे ही अपडेट आएगी हम आपको सबसे पहले बताएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं