Dharmendra On Esha Deol Divorce: बीते दिनों ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी के तलाक की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया. वहीं इसके बाद उनके रिश्ते को लेकर कई कयास लगाए गए. हालांकि एक्ट्रेस या उनकी फैमिली की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. लेकिन अब सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटी के तलाक के फैसले पर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह काफी दुखी हैं और चाहते हैं कि ईशा तलाक के फैसले पर दोबारा सोचे.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में एक सोर्स द्वारा दावा किया गया है कि, “कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के परिवार को टूटते हुए देखकर खुश नहीं हो सकते. धर्मेंद्र जी भी एक पिता हैं और उनका दर्द कोई भी समझ सकता है. ऐसा नहीं है कि वह अपनी बेटी के अलग होने के फैसले के खिलाफ हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि उन्हें इस पर दोबारा सोचने की जरूरत है.''
आगे रिपोर्ट में कहा गया, अंदरूनी सूत्र ने बताया, “वह वास्तव में दुखी है, और यही कारण है कि वह चाहते हैं कि वे अलग होने के बारे में दोबारा सोचें. ईशा और भरत की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं. वे अपने दादा-दादी और नाना-नानी के बहुत करीब हैं. अलगाव से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है और इसलिए धरमजी को लगता है कि अगर शादी बचाई जा सकती है तो उन्हें ऐसा करना चाहिए.''
गौरतलब है कि ईशा देओल और भरत तख्तानी की साल 2012 में शादी हुई थी. वहीं इस महीने की शुरुआती में दोनों ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए तलाक की खबर फैंस को दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं