बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इन दिनों धर्मेंद्र बेटे सनी देओल के साथ घूम रहे हैं. वो पहाड़ी वादियां एंजॉय कर रहे हैं. बेटे सनी देओल के साथ एंजॉय करने के बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. बाप-बेटे की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
धर्मेंद्र ने शेयर की तस्वीर
धर्मेंद्र ने अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो कैप लगाए स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- दोस्तों, सनी की हसरत थी कि मैं बर्फीली पहाड़ों में सनी के साथ यहां समय गुजारूं. बच्चों प्लीज अपने पेरेंट्स को जितना हो सके उतना प्यार करो. धर्मेंद्र का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. फैंस इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं.
फैंस ने किए कमेंट
एक यूजर ने लिखा- एकदम आप सनी के साथ हमेशा रहिए अंकल जी. आप ऐसे ही खुश रहिए. दूसरे ने लिखा- गुड मॉर्निंग धरम जी लव यू आप हमेशा खुश रहें भगवान आपको लंबी उमर दे. कुछ फैंस इस फोटो पर हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. धर्मेंद्र की इस फोटो को हजारो फैंस लाइक कर चुके हैं. धर्मेंद्र अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी फोटोज शेयर करते रहते हैं और किस्से भी शेयर करते रहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से एक बार फिर चर्चा में आ गए थे. फिल्म में उनका और शबाना आजमी का किसिंग सीन दिखाया गया था जो खूब वायरल हुआ था. अभी भी धर्मेंद्र के पास कुछ प्रोजेक्ट्स हैं जिन पर वो काम कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं