विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2022

धनुष और एली अवराम की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल, नाने वरुवेण की शूटिंग हुई पूरी

एली ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर के लिखा, धनुष के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा.

धनुष और एली अवराम की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल, नाने वरुवेण की शूटिंग हुई पूरी
धनुष के साथ फिल्म में नजर आएंगी एली
नई दिल्ली:

धनुष और एली अवराम अपनी एक्टिंग के दम पर साउथ फिल्म फ्रेटरनिटी और बॉलीवुड में भी पसंद किया जाता है. एली एक्टर ही नहीं अच्छी डांसर भी हैं. ये दोनों ही एक्टर इन दिनों साउथ की फिल्म नाने वरुवेण की शूटिंग में व्यस्त हैं. एली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से जुड़ी टीम के साथ बहुत ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की. एली अवराम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, " मैं फैंस के साथ यह खबर शेयर करके बेहद उत्साहित हूं. धनुष के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा. नाने वरुवेण मेरे दिल के बेहद करीब है. बता दें कि फिल्म के निर्देशक सिल्वराघवन हैं. इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है.  

बता दें कि एली अवराम बॉलीवुड की दीवानी है. 10 साल पहले एली स्वीडन से भारत आई थीं. इसके लिए एली ने कई सालों तक पैसे जमा किए और अपने सपने को पूरी करने भारत आ गईं. वह बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं और कई फिल्मों में स्पेशल डांस भी कर चुकी हैं. वह सलमान खान की फेवरेट रह चुकी हैं. अपनी मेहनत और एक्टिंग से उन्होंने फैंस के दिलों में जगह बनाई है. 

 वर्क फ्रंट की बात करें तो एली अवराम अमिताभ बच्चन के साथ गुड बाय और टाइगर श्रॉफ की गणपत में नजर आएंगी. 

ये भी देखें : शहनाज गिल ने एयरपोर्ट पर फैंस के साथ खिंचवाई सेल्‍फी, जीता दिल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com