भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अपने डांस के लिए खूब जानी जाती हैं. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अकसर धूम मचाते हुए भी दिखाई देते हैं. दरअसल, धनाश्री वर्मा का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंग्लिश गाना Megan Thee Stallion पर जबरदस्त तरीके से डांस कर रही हैं. इस वीडियो को धनाश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक करीब 1लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के इस डांस वीडियो में सबसे खास है उनका डांस स्टाइल. आपको बता दें कि इस वीडियो में धनाश्री चूड़ा पहनकर मस्त होकर अपने क्रू के साथ डांस कर रही हैं. धनाश्री वर्मा के वीडियो में उनके डांस स्टेप और अंदाज कमाल के लग रहे हैं. इस वीडियो में धनाश्री का एनर्जी देखने लायक है उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मेरी एनर्जी देखिए.
बता दें कि इससे पहले भी धनाश्री वर्मा अपने कई डांस वीडियो को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन डांस के जरिए भी उन्होंने अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की बीते साल दिसंबर के महीने में ही शादी हुई है. दोनों की शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. इससे पहले धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की बीते साल अगस्त महीने में सगाई हुई थी. उनकी सगाई की तस्वीरों ने फैंस को हैरान करके रख दिया था. धनाश्री और युजवेंद्र अकसर सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते हुए दिखाई देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं