
टी20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. भारत ने 20 ओवर में 151 रन बनाए थे. पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने बहुत ही आराम से इस टारगेट को हासिल कर लिया. बाबर आजम और रिजवान को भारतीय गेंदबाज बीट भी नहीं कर पाए और दोनों खिलाड़ियों ने मैच जिता दिया. कल करवा चौथ का व्रत भी था. युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा ने भी करवा चौथ सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की हैं. इन फोटो पर फैन्स के भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर रिएक्शन भी आ रहे हैं.
धनाश्री वर्मा ने करवा चौथ सेलिब्रेशन की कुछ फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में वह छन्नी में चहल का चेहरा देखती नजर आ रही हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए धनाश्री वर्मा ने लिखा है, 'हैप्पी करवा चौथ. मेरा फेवरिट क्रिकेटर युजवेंद्र चहल.' इन फोटो को छह लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और फैन्स के जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं.
लेकिन कुछ ऐसे भी फैन्स है जो भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में युजवेंद्र चहल को मिस करते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने पूछा है कि चहल को मैच खेलने के लिए क्यों नहीं भेजा. एक फैन ने कहा है कि युजी आज मैच में आपकी बहुत याद आई. अधिकतर फैन मान रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के इस मैच में युजवेंद्र चहल की सख्त दरकार थी.
Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं