क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनाश्री वर्मा मल्टीटैलेंडेट हैं. धनाश्री वर्मा एक डॉक्टर हैं, डांसर हैं और यूट्यूबर है. अब एक वीडियो में उनका सिंगिंग टैलेंट भी उभरकर आया है. इस वीडियो में धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma Mom) मम्मी के साथ 'ये रातें ये मौसम ये नदी का किनारा' सॉन्ग गाती हुई नजर आ रही हैं. धनाश्री वर्मा के साथ उनकी मम्मी भी दे रही हैं. उनकी मम्मी की गायकी भी बहुत कमाल है तभी तो इस वीडियो को अभी तक दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यही नहीं, धनाश्री वर्मा इस वीडियो के जरिये माता-पिता के जुनून को भी प्रोत्साहित करने के लिए कह रही हैं.
धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपनी मम्मी के साथ सिंगिंग का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'ये रातें ये मौमस मम्मी के साथ. यह वीडियो मेरे लिए इसलिए खास है क्योंकि हमेशा मेरे जुनून को सपोर्ट करने वाली मेरी मम्मी मेरे साथ बैठी हैं और अपना जुनून मेरे साथ शेयर कर रही हैं. उन्हें कभी मौका नहीं मिला लेकिन अब यह मेरा समय है कि मैं उन्हें प्रोत्साहित करूं. सेल्फ क्वारंटीन के हालात ने मुझे यह समझने में मदद की कि मॉम के टैलेंट तो सामने लाने की जरूरत है. '
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं