20 जुलाई को रिलीज होगी 'धड़क'
नई दिल्ली:
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर अपने करियर की शुरुआत धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म 'धड़क' से करने जा रही हैं. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनकी जोड़ी शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ जमेगी. पिछले साल 1 दिसंबर को फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. मंगलवार को स्टार्स ने शूटिंग खत्म होनी की जानकारी दी है.
'धड़क' के सेट पर वापस आईं जाह्नवी कपूर, जानिए क्या है वीडियो की सच्चाई
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने अपनी आने वाली फिल्म 'धड़क' की शूटिंग पूरी कर ली है. जाह्नवी की यह पहली फिल्म है, जबकि ईशान की पहली फिल्म ईरानी फिल्मकार मजीद मजीदी की 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' है जो 20 अप्रैल को रिलीज होगी.
21 Photos में देखें Mom श्रीदेवी के साथ जाह्नवी कपूर की खास बॉन्डिंग
करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो मिलकर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. करण जौहर ने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "धर्मा फिल्म के बेहतरीन तीन लोग... शशांक खैतान सच में एक सबल मार्गदर्शक... दोस्त और सभी निर्देशकों से ऊपर... जाह्नवी और ईशान सचमुच दिल के बहुत करीब हैं. #धड़क"
'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है. फिल्म 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा)
'धड़क' के सेट पर वापस आईं जाह्नवी कपूर, जानिए क्या है वीडियो की सच्चाई
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने अपनी आने वाली फिल्म 'धड़क' की शूटिंग पूरी कर ली है. जाह्नवी की यह पहली फिल्म है, जबकि ईशान की पहली फिल्म ईरानी फिल्मकार मजीद मजीदी की 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' है जो 20 अप्रैल को रिलीज होगी.
21 Photos में देखें Mom श्रीदेवी के साथ जाह्नवी कपूर की खास बॉन्डिंग
The warmest trio at @DharmaMovies !! @ShashankKhaitan is truly the strongest guide...mentor...friend And above all director! Janhvi and Ishaan are truly the heartbeat of #Dhadak pic.twitter.com/Gpcglm28Nn
— Karan Johar (@karanjohar) April 17, 2018
करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो मिलकर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. करण जौहर ने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "धर्मा फिल्म के बेहतरीन तीन लोग... शशांक खैतान सच में एक सबल मार्गदर्शक... दोस्त और सभी निर्देशकों से ऊपर... जाह्नवी और ईशान सचमुच दिल के बहुत करीब हैं. #धड़क"
Sridevi: जिस गम से गुजरे थे अर्जुन कपूर, अब जाह्नवी को भी सहना पड़ेगा वही दर्द
'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है. फिल्म 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं