विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2021

Deepika Singh ने दोस्त संग अंग्रेजी गाने पर किया टपोरी डांस, जमकर वायरल हो रहा एक्ट्रेस video

टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' से हर घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं.  उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.

Deepika Singh ने दोस्त संग अंग्रेजी गाने पर किया टपोरी डांस, जमकर वायरल हो रहा एक्ट्रेस video
दीपिका सिंह का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' से हर घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं.  दीपिका ने 'दिया और बाती हम' से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में उनके संध्या के किरदार को फैन्स ने काफी पसंद किया था. अब वो अपने डांस के टैलेंट से लोगों के दिल में जगह बना रही हैं. आए दिन वो सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. इंटरनेट पर उनके डांस वीडियो खूब धमाल मचाते हैं. हालही में उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी दोस्त के साथ अंग्रेजी सॉन्ग पर जमकर झूमती हुई नजर आ रही हैं.

दीपिका ने दोस्त संग किया डांस

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो उन्हें अंग्रेजी के 'Kindess' सॉन्ग पर डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो में उनके साथ उनकी दोस्त भी मजे झूम रही हैं. इस वीडियो पर उनकी दोस्त ने कमेंट में लिखा है 'गाना समझ नहीं पर बहुत मजा आया'. वहीं उनके फैन्स भी वीडियो को देख खूब ठहाके लगा रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Awoww super bhabhi, sooo cute always keep rocking'. तो दूसरे ने लिखा है 'You are so sweet'.

दीपिका सिंह का करियर

दीपिका सिंह (Deepika Singh) का 'दिया और बाती हम' सीरियल से पॉपुलेरिटी का ग्राफ बढ़ा. जिसके बाद उन्होंने 2 मई साल 2014 को इस सीरियल के डायरेक्टर से शादी कर ली. दीपिका का एक बेटा भी है. एक्ट्रेस का स्क्रीन से एक लंबा ब्रेक लेने के बाद अब वे जल्द ही अपने पति द्वारा निर्देशित 'कमा के खाले' फिल्म में नजर आएंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: