
दीपिका पादुकोण.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हमेशा डर बना रहता है फिर से इसकी चपेट में ना आ जाऊं: दीपिका
डिप्रेशन की वजह से कुछ निर्माता मेरे पास ना आए: दीपिका
'पद्मावती' की शूटिंग में बिजी हैं दीपिका
पढ़ें: Social Media पर प्रियंका चोपड़ा से इस मामले में पीछे हैं दीपिका पादुकोण
दीपिका के मुताबिक, "मुझे नहीं लगता कि मैं यह कह सकती हूं कि मैं इससे (डिप्रेशन से) पूरी तरह उबर चुकी हूं. मेरे दिलोदिमाग में यह डर हमेशा बना रहता है कि मैं फिर से इसकी चपेट में आ जाऊंगी क्योंकि मेरे लिए यह अनुभव बहुत ही खराब रहा है. "
पढ़ें: इंटरनेट पर Viral हो रही हैं 'पद्मावती' की भौंहें, जानते हैं क्या है इसका राज...?
उनसे पूछा गया कि अपने डिप्रेसन के बारे में खुलकर बोलने से क्या उन्हें कोई नुकसान उठाना पड़ा? इस पर दीपिका ने कहा कि इस बारे में वह निश्चित तौर पर तो कुछ नहीं कह सकती, लेकिन हो सकता है कि कुछ निर्माता इस वजह से उनके पास ना आए हों. दीपिका ने देशभर के स्कूलों के पाठ्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य विषय को शामिल करने की वकालत करते हुए कहा कि इस तरह इससे जुड़ी भ्रामक धारणा को दूर किया जा सकेगा.
दीपिका पादुकोण फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती के किरदार में नजर आएंगे. नवरात्रि के मौके पर उनका फर्स्ट लुक सामने आया है. दीपिका के अलावा इस फिल्म में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह अहम भूमिका में नजर आएंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं