विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2024

डेडपूल और वुलवरिन की जुगलबंदी की एक झलक ने बरपाया कहर, 24 घंटे में बना दुनिया का सबसे देखा जाने वाला ट्रेलर- आपने देखा क्या?

Deadpool and Wolverine Teailer: डेडपूल और वुलवरिन में दुनियाभर में लोकप्रिय दो सुपरहीरो डडपूल और वुलवरिन एक साथ आ रहे हैं. इन दोनों की झलक ट्रेलर में दिखी और सारे रिकॉर्ड टूट गए. यह दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ट्रेलर बन गया है.

डेडपूल और वुलवरिन की जुगलबंदी की एक झलक ने बरपाया कहर, 24 घंटे में बना दुनिया का सबसे देखा जाने वाला ट्रेलर- आपने देखा क्या?
Deadpool and Wolverine Teailer: डेडपूल ऐंड वुलवरिन के ट्रेलर ने बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

Deadpool and Wolverine Tailer Become Most Viewed Movie Trailer: आपने जवान, पठान, सालार, आरआरआर और पुष्पा जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस से जुड़े कई रिकॉर्ड सुने होंगे. लेकिन हॉलीवुड की एक फिल्म की सिर्फ अभी तक एक झलक ही पेश की गई है. लेकिन इस एक झलक ने ही दुनियाभर में कहर बरपाकर रख दिया है. मारवल के दो सुपरहीरो की जुगलंबदी की सिर्फ एक झलक क्या मिली उनके फैन्स दीवाने हो गए और लगे इस फिल्म के टीजर पर बार-बार क्लिक करने और अपने चहेते सुपरहीरोज की झलक बार-बार देखने लगे. तभी तो हॉलीवुड और मारवल स्टूडियो की अपकमिंग मूवी 'डेडपूल ऐंड वुलवरिन' ने 24 घंटे के अंदर ही दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर का खिताब हासिल कर लिया है.

मारवल और डिज्नी ने इस बात की जानकारी दी है कि मारवल स्टूडियो की मूवी 'डेडपूल ऐंड वुलवरिन' को पहले 24 घंटे के अंदर ही 365 मिलियन व्यूज (36.50 करोड़ व्यूज) मिले हैं और इसने इसे इतिहास में सबसे ज्यादा देखने जाने वाले मूवी ट्रेलरक में तब्दील करके रख दिया है. इस ट्रेलकर को सुपर बाउल ऐड के दौरान रिलीज किया गया था. इस तरह डेडपूल और वुलवरिन की जुगलबंदी बॉक्स ऑफिस पर क्या कहर बरपाएगी, इस बात का अंदाजा अभी से लगाया जाने लगा है. 

'डेडपूल ऐंड वुलवरिन' को डेडपूल 3 भी कहा जा सकता है क्योंकि इस सीरीज की पहली दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. लेकिन डेडपूल के साथ वुलवरिन की एंट्री की वजह से फैन्स की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है क्योंकि वुलवरिन ऐसा कैरेक्टर है जिसकी दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और इस किरदार को ह्यू जैकमैन परदे पर निभाते हैं. 

मारवल स्टूडियोज की 'डेडपूल ऐंड वुलवरिन' के डायरेक्टर शॉन लेवी हैं. इसमें रायन रेनॉल्ड्स डेडपूल के रोल में हैं जबकि ह्यू जैकमैन वुलवरिन के किरदार में हैं. 'डेडपूल ऐंड वुलवरिन' में एमा कोरिन, मोरेना बेचरिन, रॉब डेलाने, लेस्ली उगम्स, करन सोन और मैथ्यू मैकफेडन भी प्रमुक किरदारों में दिखेंगे. मारवल स्टूडियोज की फिल्म 26 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुग में थिएटर्स में रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com