हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. कम से कम फिल्म की एडवांस बिजनेस से तो यही पता चलता है. MCU की इस बड़ी फिल्म की एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हुई थी और रिलीज से चार दिन पहले ही इसने 1 लाख से ज्यादा टिकटें बेच दी हैं. इससे पहले दिन (ब्लॉक सीट सहित) 5 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. ये आंकड़े ट्रेड वेबसाइट Sacnilk में दिए गए हैं. फिल्म ने प्री-सेल्स बिजनेस को देखते हुए शानदार शुरुआत की है. उम्मीद है कि यह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले दिन 30 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी. इससे यह देश में अब तक की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर बन जाएगी. 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' के पहले दिन के आंकड़े को भी पार कर सकती है. इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 32.67 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड की 5 फिल्में - नेट कलेक्शन
एवेंजर्स: एंडगेम - 53.60 करोड़ रुपये
अवतार: द वे ऑफ वॉटर - 40.3 करोड़ रुपये
स्पाइडर-मैन: नो वे होम - 32.67 करोड़ रुपये
एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर - 31.30 करोड़ रुपये
द जंगल बुक - 10.09 करोड़ रुपये
काफी समय बाद किसी हॉलीवुड फिल्म ने भारत में एडवांस सेल्स बिजनेस में इस तरह की रफ्तार दिखाई है. यह फिल्म निश्चित रूप से भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड की 5 फिल्मों की सूची में अपनी जगह बनाएगी और बाजार में किसी 'A' रेटिंग वाली हॉलीवुड फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग होगी. फिलहाल यहां सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर मार्वल की 'एवेंजर्स: एंडगेम' है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन लगभग 65 करोड़ रुपये कमाए. यह भारत में दूसरी सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म भी है. इसने कुल 373.38 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' देश में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनी हुई है. इसने अपने लाइफटाइम में 391.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
'डेडपूल और वूल्वरिन' जो मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की एक जबरदस्त फिल्म है भारत में कुछ नए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद है. इस फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यूग जैकमैन लीड रोल में हैं. यह 'डेडपूल' (2016) और 'डेडपूल 2' (2018) का सीक्वल है और MCU के फैन्स को अलग-अलग यूनिवर्स के दो सुपरहीरो को एक साथ आते देखने का एक दिलचस्प मौका देता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं