
Darbar Box Office Collection Day 1: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'दरबार' (Darbar) रिलीज हो चुकी है. फिल्म में एक बार फिर से रजनीकांत ने अपने धमाकेदार अंदाज से सबका दिल जीत लिया है. रजनीकांत इस फिल्म के जरिए लंबे समय बाद पुलिसवाले के किरदार में नजर आए हैं. फिल्म ने न केवल सिनेमाघरों में धमाल मचाया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार ओपनिंग की है. फिल्म समीक्षक रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक सुपरस्टार रजनीकांत की 'दरबार' ने पहले दिन केवल चेन्नई में ही 2.27 करोड़ रुपये की कमाई की है. चेन्नई से इतर फिल्म 'दरबार' ने कुल 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की है.
#Darbar off to a good start at the AP/TG Box office..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 10, 2020
Day 1 Gross - 7.5 Crs
Day 1 Share - 4.5 Crs
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शेयर किया कन्हैया कुमार का Video, बोलीं- हमें ऐसे ही नेता चाहिए...
#Darbar is the latest entrant in the Prestigious ₹ 2 Cr+ Day 1 BO #Chennai City Club..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 10, 2020
1. #2Point0 - ₹ 2.64 Crs
2. #Sarkar - ₹ 2.37 Crs
3. #Darbar - ₹ 2.27 Crs
खास यह है कि सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की 'दरबार' (Darbar) ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपना जलवा दिखाया है. न्यूजीलैंड में फिल्म ने शानदार ओपनिंग की है. वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका में फिल्म ने पहले दिन ही 6 लाख 15 हजार डॉलर (4.38 करोड़ रुपये) की कमाई कर डाली है. मलेशिया और सिंगापुर जैसे देशों में रजनीकांत की दरबार नंबर वन पर रही. कमाई से इतर फिल्म को सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
Chhapaak: लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं को 'छपाक' दिखाएंगे अखिलेश यादव, बुक करवाया हॉल
#Darbar $615K at 6:15 PM PST in #USA
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 10, 2020
Hrithik Roshan के जन्मदिन पर एक्स वाइफ सुजैन खान ने शेयर किया Video, इस अंदाज में दी बधाई
#Darbar debuts at No.1 in #Singapore pic.twitter.com/XkcwD5NUCE
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 10, 2020
बता दें कि रजनीकांत (Rajinikanth) की 'दरबार' (Darbar) 9 जनवरी को करीब 4,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने वाले रजनीकांत मुंबई शहर में चलने वाले ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए मिशन पर निकलते हैं. रजनीकांत की इस फिल्म को ए आर मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सुनील शेट्टी, साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा और योगी बाबू भी अहम किरदार में दिखाई दिए हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं