विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2017

पर्दे पर मुमताज का किरदार निभाना चाहती हैं सलमान खान की ये एक्ट्रेस

डेजी के मुताबिक, उनकी और मुमताज की जिंदगी काफी हद तक मेल खाती है. करियर के मामले में मुमताज पहले एक डांसर थीं जो बाद में हीरोइन बन गईं. डेजी ने भी ऐसे ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है.

पर्दे पर मुमताज का किरदार निभाना चाहती हैं सलमान खान की ये एक्ट्रेस
मुंबई: सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हो' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस डेजी शाह काफी वक्त से फिल्मी पर्दे से दूर हैं. जल्द ही उनकी एक नई फिल्म 'रामरतन' रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब डेजी से बायोपिक फिल्मों से जुड़े सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि इन दिनों बहुत से कलाकारों की जिंदगी पर बायोपिक फिल्में बन रही हैं. अगर उन्हें अवसर मिला तो वो बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज की बायोपिक पर काम करना चाहेंगी.

ये भी पढ़ें: 18 साल की हुई सुष्मिता सेन की बेटी, देखें पार्टी की Inside Photo

डेजी के मुताबिक, उनकी और मुमताज की जिंदगी काफी हद तक मेल खाती है. करियर के मामले में मुमताज पहले एक डांसर थीं जो बाद में हीरोइन बन गईं. डेजी ने भी ऐसे ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है.
 
 

A post shared by Daisy (@shahdaisy) on


दरअसल, एक्ट्रेस बनने से पहले डेजी बैकग्राउंड डांसर की. सलमान की फिल्म 'तेरे नाम' से डेजी बतौर बैकग्राउंड डांसर जुड़ चुकी हैं. बाद में उन्होंने सलमान की ही फिल्म 'जय हो' से बतौर एक्ट्रेस अपनी पारी शुरू की. बॉलीवुड के साथ-साथ डेजी तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: गणपति विसर्जन के दिन लंच डेट पर निकलीं प्रेग्‍नेंट ईशा देओल तो ऑटो से वापस आना पड़ा घर​

सलमान खान के साथ अपना फिल्मी करियर शुरू करने के बाद डेजी को बॉलीवुड में कुछ खास सफलता नहीं मिली. इस बीच उन्होंने कुछ तमिल फिल्मों में काम किया. अब 'रामरतन' के साथ एक बार फिर वो बॉलीवुड में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं.

VIDEO: 'बादशाहो' की टीम से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com