आगामी फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) में सलमान खान (Salman Khan) को अपने इशारों पर नचाने वाली कोरियोग्राफर शबीना खान (Shabina Khan) ने अभिनेता की काफी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सलमान जमीन से जुड़े इंसान हैं, जिनका दिल सोने का है. शबीना ने कहा, "उनके साथ काम करना मेरे लिए हमेशा शानदार होता है. मेरे लिए उनके जैसे स्टार को कोरियोग्राफ करना बहुत बड़ी बात है और मुझे खुद पर गर्व होता है. उनका दिल सोने का है और वह जमीन से जुड़े इंसान हैं. वह महिलाओं की बहुत इज्जत करते हैं. जब मैं एक असिस्टेंट थी, तो वह मुझे मेरे नाम से बुलाते थे, लेकिन अब वह मुझे मैडम कहकर बुलाते हैं. मुझे उनका शिष्टाचार बहुत पसंद आता है."
Sapna Choudhary ने स्टेज पर यूं मचाया धमाल, इस अंदाज में नजर आईं डांसिंग क्वीन- देखें Video
'जय हो', 'दबंग', 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में अभिनेता के साथ काम कर चुकीं शबीना खान (Shabina Khan) से सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो कोरियोग्राफर ने कहा, "अगर आप सलमान को जानते हैं तो उन्हें कोरियोग्राफ करना मुश्किल नहीं है. जैसा कि मैं उनके साथ काफी लंबे वक्त से काम कर रही हूं, तो मेरे लिए यह बहुत मुश्किल नहीं था, क्योंकि मुझे उनकी स्टाइल के बारे में पता था. वह ज्यादा अभ्यास नहीं करते हैं. मैं सेट पर स्टेप के कई विकल्प के साथ जाती हूं और उन्हें दिखाती हूं. वह सेट पर ही 10 मिनट अभ्यास करते हैं और शोट दे देते हैं."
जरीन खान ने खुले मैदान में यूं दौड़ाई बुलेट, देखते रह गए बॉडीगार्ड्स- देखें Video
वहीं कोरियोग्राफर ने यह भी खुलासा किया कि चुलबुल पांडेय जैसे किरदार के लिए स्टेप बनाने में वक्त लगता है, क्योंकि वह एक महिला हैं और उन्हें माचो मैन के किरदार में ढलने में वक्त लगता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं