Dabangg 3 Box Office Collection Day 3: सलमान खान (Salman Khan), सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर (Sai Manjrekar) की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं और फिल्म का धांसू प्रदर्शन सिनेमाघरों में अब भी बरकरार है. देश भर में CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन के बावजूद रविवार को सलमान खान के चुलबुल पांडे अवतार को सिनेमाघरों पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला. वीकेंड पर सलमान खान की 'दबंग 3' ने 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'दबंग 3 (Dabangg 3 Box Office Collection)' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने ट्वीट किया है.
#Dabangg3 - despite protests affecting its biz severely - packs ₹ 80 cr+ in its *opening weekend*, primarily due to the superstardom of #SalmanKhan... Fri 24.50 cr, Sat 24.75 cr, Sun 31.90 cr. Total: ₹ 81.15 cr. #India biz. Note: All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2019
बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- अब तो प्रधानमंत्री जी ने भी कह दिया कि मुसलमानों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा...
तरण आदर्श के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan), किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'दबंग 3' ने तीसरे दिन करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. पहले दिन 'दबंग 3 (Dabangg 3 Box Office Collection Day 3)' ने बंपर ओपनिंग ली थी. तरण आदर्श के मुताबिक, 'दबंग 3' ने पहले दिन 24.50 करोड़ रुपये और शनिवरा को 24.75 करोड़ रुपये और रविवार को 31.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस तरह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 81.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है 'दबंग 3 (Dabangg 3)' में एक बार फिर चुलबुल पांडे अपने अंदाज से फैन्स को दीवाना बना रहे हैं. सलमान खान का ये नया अंदाज फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है.
वरुण धवन ने सारा अली खान को लेकर कहा- 'हम जब भी साथ होते हैं, पागल हो जाते हैं'
सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 (Dabangg 3 Budget)' के बजट की बात करें तो यह लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में सलमान खान की 'दबंग 3' को बॉक्स ऑफिस (Dabangg 3 Box Office Collection) पर बहुत मेहनत करनी होगी, और अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और करीना कपूर की 'गुड न्यूज (Good Newzz)' भी रिलीज हो रही है. ऐसे में भाईजान को बॉक्स ऑफिस पर खूब मशक्कत करनी होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं