विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2018

IIFA Awards 2018: 'तुम्हारी सुलु' से 'न्यूटन' तक, ये रही नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट

आईफा 2018 का आगाज थाईलैंड के बैंकॉक स्थित सियाम निर्मित थिएटर में किया जा चुका है. बॉलीवुड इंडस्ट्री का 19वां आईफा अवार्ड्स रविवार की रात बैंकॉक में शुरू होने वाला है.

IIFA Awards 2018: 'तुम्हारी सुलु' से 'न्यूटन' तक, ये रही नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट
नई दिल्ली: आईफा 2018 का आगाज थाईलैंड के बैंकॉक स्थित सियाम निर्मित थिएटर में किया जा चुका है. बॉलीवुड इंडस्ट्री का 19वां आईफा अवार्ड्स रविवार की रात बैंकॉक में शुरू होने वाला है. पिछले महीने रिलीज हुए फिल्मों और कलाकारों की सभी कैटगरी के नॉमिनेशन अनाउंस किये जा चुके हैं. एक्ट्रेस विद्या बालन की 'तुम्हारी सुलु' इस साल सबसे नॉमिनेट होने वाली फिल्म बन गई है. बेस्ट एक्टर फीमेल के नॉमिनेशन में 'तुम्हारी सुलु' की एक्ट्रेस विद्या बालन और बेस्ट डायरेक्टर के नॉमिनेशन में फिल्ममेकर सुरेश त्रिवेणी का भी नाम शामिल किया गया है. इस फिल्म ने कुल 7 कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल किया है.

थाईलैंड में IIFA Awards का हुआ आगाज, सलमान की 'टाइगर जिंदा है' को मिले 2 अवॉर्ड

'तुम्हारी सुलु' न सिर्फ बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर फीमेल में बल्कि बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट मेल व फीमेल परफॉर्मेंस सपोर्टिंग रोल, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन में भी नॉमिनेशन हासिल किया है. इसके अलावा राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' ने भी 'तुम्हारी सुलु' को टक्कर देती हुई नजर आ रही है, जो दूसरी सबसे ज्यादा नॉमिनेशन वाली फिल्म बनी है. इन दोनों फिल्मों के अलावा कई ऐसी फिल्में हैं, जिनके नाम नॉमिनेशन में आ चुके हैं.

आइए देखते हैं नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट -

बेस्ट फिल्म

बरेली की बर्फी
हिंदी मीडियम
न्यूटन
टॉयलेट - एक प्रेम कथा
तुम्हारी सुलु

बेस्ट डायरेक्टर

अश्विने अय्यर तिवारी (बरेली की बर्फी)
साकेत चौधरी (हिंदी मीडियम)
अनुराग बसु (जग्गा जासूस)
अमित वी मसुरकर (न्यूटन)
सुरेश त्रिवेणी (तुम्हारी सुलु)

बेस्ट एक्टर (फीमेल)

आलिया भट्ट (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)
श्रीदेवी (मॉम)
जायरा वसीम (सीक्रेट सुपरस्टार)
भूमि पेडनेकर (शुभ मंगल सावधान)
विद्या बालन (तुम्हारी सुलु)

बेस्ट एक्टर (मेल)

इरफान खान (हिंदी मीडियम)
रणबीर कपूर (जग्गा जासूस)
आदिल हुसैन (मुक्ति भवन)
राजकुमार राव (न्यूटन)
अक्षय कुमार (टॉयलेट एक प्रेम कथा)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल)

सीमा पहवा (बरेली की बर्फी)
तब्बू (गोलमाल अगेन)
मेहर विज (सीक्रेट सुपरस्टार)
सीमा पहवा (शुभ मंगल सावधान)
नेहा धूपिया (तुम्हारी सुलु)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल)

राजकुमार राव (बरेली की बर्फी)
दीपक डोबरियाल (हिंदी मीडियम)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (मॉम)
पंकज त्रिपाठी (न्यूटन)
विजय मौर्या (तुम्हारी सुलु)

बेस्ट स्टोरी

अमिता वी मसुरकर (न्यूटन)
सिद्धार्थ-गरिमा (टॉयलेट एक प्रेमकथा)
सुरेश त्रिवेणी (तुम्महारी सुलु)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन

अमाल मलिक, तनिष्क बाग्ची, अखिल सचदेवा (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)
प्रीतम (जग्गा जासूस)
तनिष्क बाग्ची, गुरु रंधावा-रजत नागपाल, अमर्त राहुत, सांतनु घाटक (तुम्हारी सुलु)

VIDEO: आईफा अवार्ड: रेखा, वरुण, बॉबी देओल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com