3 फरवरी 2024 को डिजिटल एजेंसी श्बांग ने इंस्टाग्राम पर सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता बढ़ाने के मकसद से एक कंट्रोवर्शियल कैंपेन में अपनी भूमिका को स्वीकार किया जिसके लिए मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपनी मौत का नाटक किया. यह मीडिया आउटलेट हाउटरफ्लाई के साथ साझेदारी में किया गया था. एजेंसी ने अब इस पर खेद जाहिर किया. खासतौर से उन लोगों के प्रति जो कैंसर से प्रभावित हुए हैं. पूनम पांडे के फर्जी डेथ स्टंट के पीछे रही कंपनी ने माफी जारी की है. बयान में कहा गया है, "हां, हम हाउटरफ्लाई के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए पूनम पांडे की पहल में शामिल थे. इसके लिए हम दिल से माफी मांगना चाहते हैं - खासकर उन लोगों से जिन्होंने इस बीमारी को झेला है और उन लोगों से जिन्होंने इस बीमारी की वजह से अपनों को खोया है."
बयान में यह भी बताया गया है कि कैसे पूनम पांडे की मां ने कैंसर से लड़ाई लड़ी. "आपमें से बहुत से लोग नहीं जानते होंगे लेकिन पूनम की अपनी मां ने बहादुरी से कैंसर से लड़ाई लड़ी है. निजी तौर पर इस तरह की बीमारी से लड़ने की चुनौतियों से गुजरने के बाद वह रोकथाम की अहमियत और जागरुकता की गंभीरता को समझती हैं. खासकर जब एक वैक्सीन मौजूद है."
श्बांग ने उस स्टंट को आयोजित करने की बात स्वीकार की जिसमें पूनम पांडे ने अपनी मौत का नाटक किया. जिसके चलते सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी ऑनलाइन सर्च बढ़ी. उन्होंने कहा, "इस देश के इतिहास में यह पहली बार है कि 'सर्वाइकल कैंसर' शब्द 1000 से ज्यादा सुर्खियों में है." सर्च ट्रेंड के मामले में सफलता के बावजूद एजेंसी ने अभियान के कारण हुई किसी भी परेशानी के लिए माफी मांगी.
सिनेमा कर्मियों का संगठन पूनम पांडे के खिलाफ दर्ज कराएगा एफआईआर
सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए पूनम पांडे ने एक अलग तरीका चुना. 2 फरवरी को खबर फैली कि मॉडल-एक्टर की सर्वाइकल कैंसर के कारण मौत हो गई है. हालांकि यह ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन को अच्छा नहीं लगा. उन्होंने मांग की है कि मॉडल-एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए क्योंकि उन्होंने अपनी मौत का फायदा कैसे उठाया. पूनम पांडे की 'मौत' की खबर की पुष्टि उनके मैनेजर ने की. उनकी टीम ने इंस्टाग्राम पर एक ऑफीशियल अनाउंसमेंट के जरिए इसको कन्फर्म किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं