डिप्रेशन से जूझ रहे हैं AIB के ये मशहूर कॉमेडियन, वीडियो पोस्ट कर किया खुलासा

मीटू कैंपेन (Metoo Campaign) के दौरान सस्पेंड होने को लेकर कॉमेडियन तन्मय भट्ट (Tanmay Bhatt) ने खुलासा करते हुए कहा कि वो इस समय डिप्रेशन से जूझ रहे हैं.

डिप्रेशन से जूझ रहे हैं AIB के ये मशहूर कॉमेडियन, वीडियो पोस्ट कर किया खुलासा

डिप्रेशन से जूझ रहे हैं कॉमेडियन तन्मय भट्ट

खास बातें

  • तन्मय भट्ट ने किया खुलासा कि वो इस समय डिप्रेशन से जूझ रहे हैं
  • इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट करके दी जानकारी
  • सेलेब्रिटीज कर रहे हैं सपोर्ट
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन तन्मय भट्ट (Tanmay Bhat) इस समय डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. अपनी कॉमेडी टाइमिंग से सबको हंसाने वाले कॉमेडियन पिछले काफी समय से सोशल मीडिया से दूर हैं. पिछले साल अक्टूबर में मीटू कैंपेन के दौरान उत्सव चक्रवर्ती (Utsav Chakraborty) के खिलाफ लगे आरोपों पर कोई एक्शन ना लेने की वजह से तन्मय भट्ट को सस्पेंड कर दिया गया था. कई महीनों बाद तन्मय ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि वो इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. 

जाह्नवी कपूर का मॉम श्रीदेवी के साथ वीडियो हुआ वायरल, इस क्यूट अंदाज में दिखीं 'धड़क' एक्ट्रेस- देखें Video

मीटू कैंपेन (Metoo Campaign) के दौरान सस्पेंड होने को लेकर तन्मय ने वीडियो में बताया, 'अक्टूबर में ये सब होने के बाद, मैं मानसिक रूप से काफी परेशान महसूस कर रहा हूं. मैं खुद को पैरालाइज्ड महसूस कर रहा हूं, मैं ना तो सामाजिक तौर पर ना ही ऑनलाइन और ऑफलाइन अपनी भूमिका अदा कर पा रहा हूं.' तन्मय भट्ट ने आगे कहा, 'पिछले साल मुझे डॉक्टर्स ने कहा कि तुम क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हो और उन्होंने कहा कि इसके लिए तुम्हें कुछ करना चाहिए.'

कायनात के साथ पानी के बुलबुले बनाते नजर आए तैमूर अली खान, वायरल हुआ Cute Video

अपने बारे में बताते हुए तन्मय भट्ट (Tanmay Bhat) ने कहा, 'आप में से कई लोग मुझे सही सवाल करते हैं- कि तुम मूव ऑन क्यों नहीं करते? तुम खुद को दूसरा मौका क्यों नहीं देते? ये सारी नसीहत किसी कारणवश हैं, मैंने बस कुछ देखा है, मैं अपनी पिछली जिंदगी को खत्म होने से पहले कुछ करना चाहता हूं. मुझे नहीं लगता मैं इतना सक्षम हूं कि खुद को संभाल सकूं. डॉक्टर्स ने कई महीने पहले कह दिया था कि मुझे अपनी दवाइयां शुरू कर देनी चाहिए. मैं कभी-कभी ये सोचता हूं कि कहीं मैं पैरालिसिस की स्थायी स्टेज पर ना पहुंच जांऊ. मैं सोचता हूं कि क्या कभी मैं वापसी कर पाऊंगा.'

जैसे ही तन्मय ने अपने डिप्रेशन के बारे में खुल के बात की तो ज्यादातर सेलेब्रिटीज ने भी कमेंट किया है. सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने लिखा, 'कोई ज्यादा प्रेशर मत लो, जितना तुम्हें समय लगता है लो. लेकिन हमेशा याद रखना कि यहां सब तुम्हें बहुत प्यार करते हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...