देश के आर्थिक हालात और मंदी पर सरकार और विपक्ष के अपने-अपने तर्क हैं लेकिन कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने मंदी को लेकर हाल ही में एक अजीबोगरीब तर्क दिया था. मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने 2 अक्टूबर को रिलीज हुई बॉलीवुड की 3 फिल्मों का जिक्र किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि 2 अक्टूबर को तीन फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने एक दिन में 120 करोड़ रुपए कमाए हैं तो फिर आर्थिक सुस्ती कहां है? रविशंकर प्रसाद के इस बयान पर हाल ही में, मशहूर कॉमेडियन कुणाल कुमरा (Kunal Kamra) ने चुटकी ली है.
सलमान खान के घर के बाहर Bigg Boss को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन, करणी सेना ने दी यह चेतावनी
How easy it is to serve the national these days, just go watch a bad bollywod film... https://t.co/zfqaY9J3g4
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) October 12, 2019
कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) का वह वीडियो पोस्ट करते हुए उन पर तंज कसा. ट्वीट करते हुए कुणाल ने लिखा, 'इन दिनों राष्ट्रसेवा करना कितना आसान है, बस जाकर एक खराब फिल्म देखनी है.' कुणाल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) मुंबई बेस्ड कॉमेडियन है और उनका पॉलिटिकल-कॉमेडी पॉडकास्ट 'स्टैंड अप या कुणाल' काफी पॉपुलर रहा है. कुणाल कामरा ने आठ साल तक विज्ञापन जगत में काम करने के बाद 2013 में स्टैंडअप कॉमेडी की शुरुआत की थी. कुणाल को सोशल मीडिया पर सामाजिक सरोकारों पर अपनी बेबाक राय के लिए पहचाना जाता है और उनकी लोकप्रियता भी कमाल की है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं