
अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसके चलते चाचा चंकी पांडे खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. जहां पहले उन्होंने अपने भतीजे अहान के बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर शुभकामनाएं भी दी थीं. तो वहीं सैयारा की स्क्रीनिंग के बाद जब पैपराजी ने उनसे फिल्म को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इसे ब्लॉकबस्टर बताया. उन्होंने कहा, "बहुत बढ़िया, बेहतरीन. ब्लॉकबस्टर." चंकी और भावना के चेहरे पर गर्व भरी मुस्कान थी क्योंकि उनके परिवार के एक और एक्टर फैंस को इम्प्रैस करता हुआ नजर आ रहा है.
सैयारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 20 करोड़ की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर हासिल की है. हालांकि पहले वीकेंड फिल्म कितना कलेक्शन करती है. यह देखना बाकी है. लेकिन फैंस का फिल्म को खास प्यार मिल रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले चंकी पांडे ने इंस्टाग्राम पर अनन्या, अहान, अलाना और रायसा की बचपन की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मेरा सैयारा अहान पांडे, तुम्हें खूब सफलता मिले. मेरी शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगी."
बता दें, फिल्म 'सैयारा' का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जिन्होंने 'जहर', 'कलयुग', 'वो लम्हे', कल्ट-क्लासिक और ब्लॉकबस्टर 'आशिकी 2' जैसी हिट फिल्में बनाई हैं. यशराज के सीईओ अक्षय विधानी द्वारा निर्मित, 'सैयारा' में अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं. इससे पहले, मोहित ने इस फिल्म को उन प्रेम कहानियों के प्रति समर्पित बताया जिन्हें वह बचपन से पसंद करते आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं