विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2018

लंच में अचानक दिखा क्रिस गेल का सिर, युवी-राहुल ने ऐसे लिए मजे... देखें वीडियो

पंजाब का मुकाबला हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ गुरुवार को खेला जाना है. उससे पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है.

लंच में अचानक दिखा क्रिस गेल का सिर, युवी-राहुल ने ऐसे लिए मजे... देखें वीडियो
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के साथ मस्ती करते हुए क्रिस गेल
नई दिल्ली: आईपीएल में इस बार किंग्स इलेवन पंजाब टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब टीम ने 4 रन से जीत हासिल की थी. अब उनका मुकाबला हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ गुरुवार को खेला जाना है. उससे पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वेस्टइंडीज के जबरदस्त बल्लेबाज क्रिस गेल कुछ अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. पंजाब के टीम मेंबर्स लंच करने के लिए होटल पहुंचे जहां क्रिस भी काफी मस्ती के मूड में दिखे. उन्होंने लंच के टेबल पर रखी सलाद के बीच अपना सिर डाल दिया. यह काफी फनी और अलग तरह का दिखा.

IPL से पहले क्रिस गेल की मस्ती का पहला VIDEO, युवराज ने किया भांगड़ा

क्रिस गेल अक्सर ऐसे मस्ती मजाक करते हुए दिखाई देते हैं. यह वीडियो युवराज सिंह ने रिकॉर्ड किया है और वहीं केएल राहुल क्रिस को कटे हुए सेब खिला रहे हैं. क्रिस खुद भी ऐसे मजाक पर खूब हंसते हुए दिखे. इससे पहले भी एक वीडियो आ चुका है जिसमें शूटिंग के दौरान क्रिस मस्ती के मूड में डांस करते हुए दिखाई दिए थे.
 

क्रिस गेल ने आईपीएल के 11वें सीजन में सिर्फ एक ही मैच खेला, जिसमें उन्होंने ओपनिंग उतरकर टीम को शानदार शुरुआत दी थी. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में 33 बॉल पर 63 रन की महत्वपूर्ण इनिंग खेली जिसमें टीम को जीत हासिल हुई.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: