विनोद भानुशाली का म्यूजिक लेबल हिट्ज म्यूजिक लेकर आया है, एक नया सिंगल जिसका नाम है 'सैंया'. इस गाने में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह बेहद ही खूबसूरत नजर आईं. गाने को असीस कौर द्वारा स्वरबद्ध किया गया है, इस गाने को रईस जैन - सैम द्वारा कंपोज्ड किया गया है. रईस और विक्की नागर ने इस गाने के बोल लिखे हैं. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में चित्रांगदा के साथ ऋषभ चौहान नजर आए. आपको बता दें कि पहली बार चित्रांगदा को ऐसे अवतार में देखा गया है. इस गाने का बैकड्रॉप डार्क और गोथिक रखा गया, ताकि यह गाना और भी बेहरीन रूप से निखर कर सामने आए.
'सैंया' गाना फैंस को काफी पसंद आया, इस गाने के म्यूजिक वीडियो में चित्रांगदा घोड़े पर सवार होकर गले में सांप लपेटे नजर आ रही हैं. इस म्यूजिक वीडियो को मेडिवल और रस्टिक बनाया गया है. हिट्ज म्यूजिक के विनोद भानुशाली का मानना है कि हिट्ज म्यूजिक में हम अपने सिंगल्स के माध्यम से विभिन्न प्रकार के धुनों को सामने लाना चाहते हैं. 'सैयां' के गाने का साउंड और विजुअल बहुत ही अलग है. गाने की धुन से लेकर म्यूजिक वीडियो तक सब कुछ उनके लिए विशेष तरीके से तैयार किया गया है और वो भी इस गाने को एक स्तर ऊपर ले गई हैं. असीस कौर की जादुई आवाज ने इस गाने को और भी बेहतरीन बना दिया है."
चित्रांगदा सिंह कहती हैं कि जब 'सैंया' मैंने पहली बार सुना तो यह मेरे दिमाग में ही रह गया, इसकी बिट्स बहुत ही आकर्षक हैं. असीस कौर की आवाज ने इसे और भी रोचक बना दिया है. इस गाने की वाइब बहुती ही बेहतरीन है. यह निश्चित रूप से एक ऐसा ट्रैक है, जिसमें ट्रेंड होने की क्षमता है और हमने इस म्यूजिक वीडियो के साथ कुछ यूनिक करने का प्रयास किया है."
म्यूजिक सेंसेशन असीस कौर का मानना है कि " 'सैयां' गाना बहुत ही फ्रेश और नॉन फिल्मी सॉन्ग है. इस गाने को गाने में बहुत मजा आया, हालांकि इस तरह का प्रयास पहले कभी नहीं किया गया है. हमने इस गाने के लिरिक्स, म्यूजिक और वीडियो की हर बारीकियों को मॉनिटर किया है और हमें गर्व है की यह गाना बहुत ही बेहतरीन तरीके से उभर कर सामने आया है." 'सैयां' गाना आज विनोद भानुशाली के हिट्ज म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं