
वह कहावत तो आपने सुनी होगी की पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं, कुछ इसी तरह से बॉलीवुड के इस सुपरस्टार के नक्शे कदम भी बचपन में ही नजर आने लगे थे. जो चाइल्डहुड तस्वीर में बैकग्राउंड डांस करते हुए नजर आ रहा हैं, लेकिन आंखों में बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनने का सपना हैं और इस सपने को उन्होंने काफी हद तक पूरा भी कर लिया हैं. तो चलिए इस थ्रोबैक तस्वीर को देखकर हमें बताएं कि यह कौन सा बॉलीवुड सुपरस्टार हैं?
लड़कियों के पीछे नाचता नजर आ रहा ये बच्चा कौन
इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड सुपरस्टार की एक चाइल्डहुड पिक्चर शेयर की गई हैं. उसमें वो 1997 में स्कूल के किसी फंक्शन में लड़कियों के पीछे ब्लैक पैंट और व्हाइट कलर की शर्ट पहने डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और सिर पर एक पटका भी बंधे हुए हैं. क्या इस मासूमियत को देखकर आप पहचान पाए हैं कि यह कौन है? अगर नहीं तो चलिए एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि इनके दिल पर बॉलीवुड की कैट राज करती हैं, अब शायद आप पहचान गए होंगे कि यह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के छावा विकी कौशल ही हैं, जो इस तस्वीर में बहुत ही प्यारे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर विकी की ये तस्वीर तेजी से वायरल हुई लगभग 6 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
मुंबई के चॉल से निकाल कर छावा बनने का सफर
16 मई 1988 को मुंबई के चॉल में विकी कौशल का जन्म हुआ था, उन्होंने 10X10 के घर में अपना बचपन गुजारा. उनके पिता श्याम कौशल भी एक बॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर और स्टंट डायरेक्टर हैं. फिल्मों में आने से पहले विकी कौशल ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की, लेकिन पढ़ाई के दौरान उन्हें एहसास हो गया था कि वो ऑफिस जॉब के लिए नहीं बने, इसलिए उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. इसके अलावा लव शब्द चिकन खुराना, बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्मों में प्रोडक्शन का भी काम किया. इसके बाद 2015 में मसान फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया. इसके बाद राजी, संजू, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, सरदार उधम सिंह, जरा हटके जरा बचके, सैम बहादुर और छावा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में उन्होंने की हैं. आज उनका नाम बॉलीवुड के सबसे टॉप एक्टर्स में लिया जाता हैं.
छावा की बात करें तो विक्की कौशल की छावा 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर है, जिसने 130 करोड़ के बजट में 775.75 करोड़ की कमाई दुनियाभर में कर ली है. जबकि भारत में यह आंकड़ा 578.65 करोड़ पार हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं