विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2019

Chhichhore के डायरेक्टर ने 'रामायण' पर फिल्म को लेकर कहा- मूर्खता होगी अगर...

'दंगल (Dangal)' के डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में 'रामायण (Ramayana)' पर आधारित अपनी फिल्म को लेकर अपनी राय पेश की है.

Chhichhore के डायरेक्टर ने 'रामायण' पर फिल्म को लेकर कहा- मूर्खता होगी अगर...
नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) ने 'रामायण' को लेकर कही ये बात
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'रामायण' पर फिल्म बनाने जा रहे हैं नितेश तिवारी
हाल ही में 'छिछोरे' फिल्म की थी डायरेक्ट
तीन सीरीज में आएगी रामायण पर फिल्म
नई दिल्ली:

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'छिछोरे (Chhichhore)' के बाद अब डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) 'रामायण' पर तीन हिस्सों में मैराथन फीचर फिल्म सीरीज बनाने की प्रक्रिया में हैं. वह इस बारे में एकदम स्पष्ट हैं कि महाकाव्य को बनाने में वह कोई बदलाव या छेड़छाड़ नहीं करने वाले हैं. नितेश तिवारी ने कहा कि उसमें बदलाव करना 'मूर्खता' होगी. नितेश तिवारी ने कहा, 'जिस समय में हम जी रहे हैं, यह देखते हुए कि यह एक ऐसा धर्मग्रंथ है जो हर हिंदू परिवार का एक अभिन्न अंग है. उसमें किसी तरह का बदलाव करना मूर्खता होगी. यह एक दोषरहित कहानी है. अगर मैं इससे छेड़छाड़ करता हूं तो मैं मूर्ख हूं. यह 'रामायण' ठीक उसी तरह होगी, जैसी हम जानते हैं.'

टोनी कक्कड़ के नए सॉन्ग 'बिजली की तार' ने YouTube पर मचाया तहलका, बार-बार देखा जा रहा Video

बता दें कि नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) का यह बयान तब सामने आया है, जब बीते सप्ताह कलर्स चैनल को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 'राम सिया के लव कुश' शो के द्वारा गलत धार्मिक जानकारी फैलाने को लेकर नोटिस भेजा गया था. आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'दंगल' और 'छिछोरे' के बाद अब नितेश तिवारी फिल्म 'रामायण (Ramayana)' को घर-घर तक पहुंचाने वाले हैं.

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का स्टाइलिश अंदाज हुआ वायरल, Photo देख कहेंगे WOW

फिल्म 'रामायण (Ramayana)' को लेकर कहा जा रहा है कि मधु मंटेना द्वारा निर्मित 'रामायण (Ramayana)' भारत की अब तक की सबसे महंगा फिल्म प्रोजेक्ट है. इस फिल्म की लागत लगभग 600 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है. इस प्रोजेक्ट में नितेश तिवारी को दो साल का समय लग जाएगा. नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) ने आगे कहा, 'मैं इसे देखते हुए बड़ा हुआ हूं और यह मेरी जिदगी का अहम हिस्सा रहा है. इस पर फिल्म बनाना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह मेरा सपना पूरा होने जैसा है. मेरी प्रार्थनाओं का असर हो गया है.' फिल्म को लेकर नितेश तिवारी ने बताया, 'हम इसे तीन भागों में बनाएंगे, क्योंकि यह बहुत लंबी कहानी है. तीनों फिल्मों एक के बाद एक थोड़े-थोड़े अंतराल पर रिलीज की जाएंगी.'

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: