 
                                            Chhath Puja 2023 New Song: छठ पर्व कब है 2023 में? कब से शुरू है छठ पूजा? छठ पूजा में क्या पहने? छठ पूजा की तैयारी कैसे करें? छठ पूजा के नए गाने कौन से हैं? छठ पूजा में गाना कौनसा सुने? इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं नया भोजपुरी गाना, जिसमें पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों पूरी तरह से भक्ति भाव में रमी हुई नजर आ रही हैं. उनके छठ पूजा के कई भक्ति गीत लगातार देखने को मिल रहे हैं, जिससे उनके फैंस में भी काफी क्रेज बना हुआ है. ऐसे में पापुलर सिंगर करिश्मा कक्कर की सुरीली आवाज में गाया हुआ छठ गीत 'छठ गंगा घाट प' माही श्रीवास्तव लेकर आई हैं, जिसमें वह छठ पूजा करते हुए दिख रही हैं.
छठ पूजा पर आया नया गाना | Chhath Puja 2023 New Song
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया यह छठ गीत 'छठ गंगा घाट प' देखने और सुनने में बहुत प्यारा लग रहा है. इसके वीडियो का फिल्मांकन काफी रिच और भक्ति भाव के साथ किया गया है. गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव छठ घाट पर अर्घ्य देने जाने की तैयारी कर रही हैं. उनके साथ बहुत से छठ व्रती लोग भी दउरा सजा रहे हैं और छठ घाट पर जाने के लिए तैयारी में हैं.
इसमें दिखाया गया है कि कुछ मन्नत माही श्रीवास्तव ने छठ मईया से मांगा था, जोकि पूरा हो चुका है. तो अब वह गंगा घाट पर जाकर छठ पूजा करने वाली है, वह अपने पति से कहती हैं कि 'मंगले रही जा जवन माई से मनउती, छठ मइया सुन लेली करली पूरी नवती, दउरा उठा ला माथे पs, असों छठ हम करब गंगा घाटे पs...'
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय खाय से शुरू हो रहा है और यह चार दिन तक चलने वाला कठिन व्रत पूरी श्रद्धा और भक्ति से किया जा रहा है. मां छठ की महिमा का बखान करते हुए लोग छठी मइया की कृपा सब पर बनी रहने के कामना कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
