
आज इंडियन सिनेमा में हर दूसरी फिल्म पैन इंडिया फिल्म बन रही है. साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड में कई बीते कुछ सालों में पैन इंडिया फिल्मों की संख्या में इजाफा हुआ है. बाहुबली के बाद से पैन इंडिया फिल्मों के क्रेज में तेजी आई है. केजीएफ, पुष्पा और आरआरआर के बाद कई पैन इंडिया फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई से इतिहास रच दिया है. इसके बाद से बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्म पैन इंडिया फिल्म बनाई जा रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है आज से 77 साल पहले इंडियन सिनेमा में एक पैन इंडिया फिल्म बनी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
भारत की पहली पैन इंडिया फिल्म
साल 1948 में 30 लाख रुपये के मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का अंबार लगा दिया था. उस दौर में फिल्में डब नहीं होती थी, लेकिन मेकर्स का सपना इस फिल्म को पैन इंडिया फिल्म बनाने का था. फिर इस फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया और यह देश की पहली पैन इंडिया फिल्म बनी. बात कर रहे हैं कॉलीवुड फिल्म चंद्रलेखा की, जिसे एसएस वासन ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर हिंदी फिल्मों के फिल्म प्रोडक्शन राजश्री प्रोडक्शन के फाउंडर ताराचंद बड़जात्या थे और उन्होंने इस फिल्म की हिंदी डबिंग का काम किया था.
किस फिल्म का तोड़ा था रिकॉर्ड
ना सिर्फ डबिंग बल्कि कई सीन दोबारा शूट किए गए थे. फिल्म में विशाल सेट और बड़े युद्ध के सीन देखे गए थे. तमिल और हिंदी दोनों ही वर्जन में फिल्म को खूब प्यार मिला. चंद्रलेखा का बजट 30 लाख रुपये था फिल्म ने हिंदी वर्जन में 1.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी. चंद्रलेखा ने अशोक कुमार की फिल्म किस्मत (1943-सबसे पहले एक करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था. वहीं, इस फिल्म चंद्रलेखा की कमाई का रिकॉर्ड 69 साल बाद टूटा था. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें टी आर राजाकुमारी, एम के राधा, रंजन, एम एस सुंदरी बाई और एल नारायण राव ने अहम रोल प्ले किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं