विशाल आनंद (फाइल फोटो).
मुंबई:
गुजरे जमाने के अभिनेता विशाल आनंद का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह 1976 में आई ' चलते चलते' फिल्म में अपने किरदार के लिए याद किए जाते हैं. उनके परिवार ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि वह कुछ समय से बीमार थे और उनका निधन रविवार को हुआ था.
अभिनेता का असली नाम भीष्म कोहली था और वह 1970 के दशक में आई कई फिल्मों में नजर आए थे, जिनमें '' हिंदुस्तान की कसम'' और '' टैक्सी ड्राइवर'' शामिल हैं. आनंद के भतीजे अभिनेता पुरब कोहली द्वारा साझा किए गए बयान में परिवार ने कहा है कि आनंद का निधन रविवार दोपहर को हुआ.
बयान में बताया गया है कि वह कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. आनंद "चलते चलते" के निर्माता भी थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं