विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2021

Captain India: भूल जाइए कैप्टन अमेरिका को क्योंकि अब आ गया है 'कैप्टन इंडिया'

Captain India: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और हंसल मेहता बड़े परदे पर धमाल करने के लिए तैयार हैं. दोनों की अगली फिल्म 'कैप्टन इंडिया' है.

Captain India: भूल जाइए कैप्टन अमेरिका को क्योंकि अब आ गया है 'कैप्टन इंडिया'
Captain India: कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म है 'कैप्टन इंडिया'
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और हंसल मेहता बड़े परदे पर धमाल करने के लिए तैयार हैं. दोनों की अगली फिल्म 'कैप्टन इंडिया (Captain India)' है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला तथा हरमन बावेजा निर्मित, इस प्रेरक एक्शन-ड्रामा में कार्तिक आर्यन ऐसे पायलट की भूमिका निभाएंगे जिसने अनुकरणीय बहादुरी और साहस दिखाया था. इस तरह वह एकदम नए तरीके का किरदार करने जा रहे हैं जो कुछ हटकर होगा.

'कैप्टन इंडिया' बने हैं कार्तिक आर्यन
'कैप्टन इंडिया' के बारे में कार्तिक आर्यन कहते हैं, 'कैप्टन इंडिया समान रूप से प्रेरणादायक और रोमांचकारी है और इसके साथ मुझे हमारे देश के इस तरह के ऐतिहासिक अध्याय का हिस्सा बनने के लिए गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है. हंसल सर के काम के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है और उनके साथ सहयोग करने का यह सही मौका था.'

हंसल मेहता कहते हैं, 'कैप्टन इंडिया (Captain India)' सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, एक ऐसे पल को फिर से दर्शाएगी जहां एक आदमी अपने दर्द और पीड़ा को परे रख कर हजारों लोगों की जान बचाता है. मुझे फिल्म में रोनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा के साथ काम करने की खुशी है और मैं कार्तिक के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं.'

फिल्म निर्माता की 'कैप्टन इंडिया' पर राय
निर्माता रोनी स्क्रूवाला कहते हैं, 'कैप्टन इंडिया (Captain India)' न केवल अब तक के सबसे बड़े मानवीय कार्यों में से एक की कहानी है, बल्कि अदम्य मानवीय भावना के बारे में भी है, जो बाधाओं के बावजूद असफलता से ऊपर उठता है. हंसल मेहता हमारे समय के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक हैं और उन्होंने हमेशा मानवीय कहानियों के वास्तविक सार को खूबसूरती से कैद किया है. यह निश्चित रूप से कार्तिक आर्यन के प्रशंसकों के लिए होगी क्योंकि वह 'कैप्टन इंडिया' के साथ नए क्षेत्र में कदम रख रहे हैं.'

लेखक और निर्माता हरमन बावेजा कहते हैं, 'कैप्टन इंडिया' एक ऐसी फिल्म है जो एक प्रेरक मानवीय कहानी और एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का सही संतुलन है. मुझे विश्वास है कि यह कहानी हर भारतीय को पसंद आएगी.' 'कैप्टन इंडिया (Captain India)' की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Captain India, Kartik Aaryan, Hansal Mehta, Harman Baweja, कैप्टन इंडिया, कार्तिक आर्यन, हरमन बावेजा, बॉलीवुड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com