
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की तरह उनके दोनों भाईयों अरबाज और सोहेल ने भी इंडस्ट्री में कदम रखा था. अरबाज और सोहेल खान वो नाम नहीं कमा पाए जो सलमान ने कमाया है. अरबाज खान आज भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. अरबाज खान ने अपने बचपन की एक फोटो शेयर की थी. जिसमें सलमान खान को पहचान पाना मुश्किल था. अरबाज अपने बड़े भाई सलमान के आगे खड़े हैं. अरबाज ने भी इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. उनकी करोड़ों में नेटवर्थ है और वो फीस भी करोड़ों में लेते हैं.
फोटो में पहचान पाना हुआ मुश्किल
वायरल फोटो में अरबाज खान और सलमान खान पाकिस्तानी हॉकी प्लेयर्स के साथ खड़े हैं. ये फोटो 80 के दशक की है. जिसमें किसी को भी पहचान पाना मुश्किल है. फोटो में आगे खड़े सबसे छोटा बच्चा अरबाज खान हैं. वहीं उनके पीछे व्हाइट शर्ट में हल्की मूंछ वाला लड़का कोई और नहीं बल्कि सलमान खान है. फोटो में अरबाज तो फिर भी पहचान में आ रहे हैं लेकिन सलमान को पहचान पाना मुश्किल है.
इतनी है अरबाज खान की नेटवर्थ
सलमान खान के बाद अरबाज खान ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. वो अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने दरार फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसमें जूही चावला और ऋषि कपूर लीड रोल में नजर आए थे. अरबाज कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं वो कई शोज को होस्ट करते नजर आ चुके हैं. अरबाज की नेटवर्थ 500 करोड़ है. उनकी फीस की बात करें तो वो एक फिल्म के लिए 10-15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वो कई फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अरबाज खान आखिरी बार तनाव सीजन 2 में नजर आए थे. इस वेब सीरीज को काफी पसंद भी किया गया था. अरबाज खान की एक्टिंग बहुत शानदार थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं