
बॉलीवुड में एक ऐसा भी देवर हुआ जिसने अपने भैया और भाभी के लिए फिल्म बनाई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर प्रोड्यूसर को करोड़ की तपत लगवा दी. अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल ने (Kajol) कई फिल्मों में साथ काम किया है जिनमें से एक है अजय देवगन के चचेरे भाई अनिल देवगन के डायरेक्शन में बनी राजू चाचा (Raju Chacha). राजू चाचा देवगन परिवार के लिए इसलिए भी खास थी क्योंकि यह अजय देवगन की बतौर फिल्म प्रोड्यूसर पहली फिल्म थी. अजय देवगन, काजोल और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म "राजू चाचा" दिसंबर 2009 में काफी इंतजार के बाद रिलीज हुई थी. हालांकि रिलीज के बाद फिल्म को फैन्स और क्रिटिक्स दोनों से मिले-जुले रिएक्शन मिले इसके चलते यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. उस समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक "राजू चाचा" अपना बजट वसूल नहीं कर पाई. इससे मेकर्स को भारी नुकसान हुआ. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अजय देवगन को पहली बार प्रोड्यूसर के तौर पर हुए नुकसान की भरपाई के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
अजय देवगन और काजोल की "राजू चाचा" हिट रही या फ्लॉप?
अजय देवगन और काजोल के अलावा, राजू चाचा में ऋषि कपूर, संजय दत्त, टीकू तलसानिया और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी थे. हालांकि इतनी सफल स्टारकास्ट होने के बावजूद यह फिल्म खराब रिव्यू के चलते फ्लॉप हो गई. राजू चाचा जो उस समय तक बनी सबसे महंगी भारतीय फिल्म थी, 25 से 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. हालांकि यह अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और बॉक्स ऑफिस पर केवल 20 करोड़ रुपये ही कमा पाई. बतौर प्रोड्यूसर अजय देवगन की पहली फिल्म राजू चाचा, फ्लॉप साबित हुई.
हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि राजू चाचा के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद अजय देवगन बेहद निराश थे और इससे उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा. काजोल ने बताया कि अजय देवगन को इस नुकसान से उबरने में काफी समय लगा और उन्होंने तब तक एक्टिंग और प्रोडक्शन जारी रखा जब तक उन्हें सफलता नहीं मिली और उनकी गिनती सबसे बड़े सुपरस्टार्स में नहीं होने लगी.
अजय देवगन की आने वाली फिल्म कौन सी है?
अजय देवगन जिन्हें आखिरी बार अपने भतीजे अमन देवगन की डेब्यू फिल्म आजाद और फिर 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म रेड के सीक्वल रेड 2 में देखा गया था, इस साल उनकी दो और फिल्में रिलीज होने वाली हैं. अजय देवगन अगली बार सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे, जो उनकी 2012 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है और दे दे प्यार दे 2, जो अकिव अली के डायरेक्शन में उनकी 2019 की फिल्म का सीक्वल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं