विज्ञापन
This Article is From May 17, 2022

दूल्हे की मिठाई को दुल्हन ने मेहमानों पर फेंका, तो दूल्हे ने पानी पीने से कर दिया मना, गुस्से में लड़की ने जो किया देख भाग खड़े हुए लोग

एक वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कि दुल्हन दूल्हे द्वारा दी गई मिठाई मेहमानों पर फेंक देती है, तो दूल्हा पानी पीने से मना कर देता है और इसके बाद दुल्हन कुछ ऐसा करती है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं.

दूल्हे की मिठाई को दुल्हन ने मेहमानों पर फेंका, तो दूल्हे ने पानी पीने से कर दिया मना, गुस्से में लड़की ने जो किया देख भाग खड़े हुए लोग
दूल्हा दुल्हन का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

अपने देश में होने वाली शादियों को फिल्मों में बड़े ही आलीशान तरीके से दिखाया जाता है, लेकिन जब बात असल जिंदगी की आती है, तो यहां चीजें बहुत बदली-बदली सी होती हैं. शादी में कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी उम्मीद पहले से कभी कोई नहीं करता. खासकर सोशल मीडिया के इस जमाने में शादी के दौरान घटने वाली ऐसी कुछ घटनाएं बड़ी ही तेजी से वायरल हो जाती हैं और सोशल मीडिया में यूजर्स इस पर तरह-तरह से रिएक्ट भी करते हैं. इसी तरह की शादी वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कि दुल्हन दूल्हे द्वारा दी गई मिठाई मेहमानों पर फेंक देती है, तो दूल्हा पानी पीने से मना कर देता है और इसके बाद दुल्हन कुछ ऐसा करती है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं.

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे शादी वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. वरमाला का कार्यक्रम हो चुका है. इसके बाद दूल्हा दुल्हन को मिठाई खिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, लेकिन दुल्हन मिठाई उसके हाथ से लेकर मेहमानों की तरफ फेंक देती है. इसके बाद दुल्हन दूल्हे को पानी पिलाने के लिए गिलास उसके मुंह की तरफ बढ़ाती है, लेकिन दूल्हा बदला लेते हुए गिलास को उलट देता है. इसके बाद दुल्हन को बहुत गुस्सा आ जाता है और वह गिलास को भी मेहमानों की तरफ फेंक देती है.

दुल्हन के इस गुस्से को देख कर शादी में पहुंचे लोग एकदम हैरान रह जाते हैं. वीडियो के अंत में एक फिल्म का क्लिप भी लगा हुआ है, जिसमें कि शादी में पहुंचे दूल्हे का एक दोस्त कह रहा है कि गजब बेज्जती है यार. सोशल मीडिया में गुस्से वाली दुल्हन का यह वीडियो खूब वायरल हो गया है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह से प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कई लोगों ने यह जानना चाहा है कि आखिर दुल्हन ने ऐसा किया क्यों. वहीं, कुछ लोगों ने इसे एटीट्यूड करार दिया है.

इसे भी देखें : "लोग मुझे देखना पसंद करते हैं, उनके चेहरे खिल जाते हैं": रणवीर सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Wedding, Indian Wedding Video, Indian Wedding Funny Video, Angry Bride, Angry Bride Throws Sweet, Angry Bride Throws Sweet On Guests, Angry Bride Video Viral, Bride Funny Video, Bride Angry On Groom, Angry Groom, Angry Groom Video, Bride Groom Viral Video, Bride Groom Viral Varmala Video, Bride Groom Funny Varmala, Varmala Funny Video, दुल्हन को स्टेज पर आया गुस्सा, दुल्हन ने फेंकी मिठाई, दुल्हन ने मेहमानों पर फेंकी मिठाई, दूल्हे पर भड़की दुल्हन, वरमाला के मजेदार वीडियो, दुल्हन ने मेहमानों पर फेंका पानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com