विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2017

Box Office Collection: Tiger Zinda Hai और Baahubali का 2017 में रहा जलवा, इन फिल्मों ने भी कमाए 100 करोड़ रु.

साल की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट आ गई है और इसमें अभी तक बाहुबली ने शीर्ष पर जगह कायम रखी है जबकि 'टाइगर जिंदा है' का कामयाबी का सफर तेजी से चला रहा है.

Box Office Collection: Tiger Zinda Hai और Baahubali का 2017 में रहा जलवा, इन फिल्मों ने भी कमाए 100 करोड़ रु.
'बाहुबली' और 'टाइगर जिंदा है'
नई दिल्ली: सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' का Box Office पर कामयाबी भरा सफर जारी है. सलमान खान तेजी 2017 की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'बाहुबली' के रिकॉर्ड को छूने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं. 'बाहुबली' के हिंदी संस्करण ने लगभग 500 करोड़ रु. का कारोबार किया था. 'टाइगर जिंदा है' ने अभी तक की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'गोलमाल अगेन' के रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया है. 'टाइगर जिंदा है' ने 'गोलमाल अगेन' की लाइफटाइम कमाई को सिर्फ सात दिन के अंदर ही पीछे छोड़ दिया है. इस तरह अजय देवगन की फिल्म 2017 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

Tiger Zinda Hai Box Office Success: 2019 तक बुक हैं दबंग सलमान, Tiger बनकर फिर लौटने की तैयारी

अब नया साल शुरू होने जा रहा है, ऐसे में बॉलीवुड की सारी फिल्मों को लेकर नतीजे आ चुके हैं. साल की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट आ गई है और इसमें अभी तक बाहुबली ने शीर्ष पर जगह कायम रखी है जबकि 'टाइगर जिंदा है' का कामयाबी का सफर तेजी से चला रहा है.

Salman Khan की पहली कमाई थी सिर्फ 75 रुपए, गर्लफ्रेंड को लेकर भी किए खुलासे

आइए एक नजर डालते हैं 2017 की top 5 फिल्मों परः

बाहुबली                 500 करोड़ रु.
टाइगर जिंदा है        206 करोड़ रु. (सिर्फ सात दिन)
गोलमाल अगेन        205.72 करोड़ रु.
जुड़वा-2                138 करोड़ रु.
रईस                     136 करोड़ रु.

Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 7 : सलमान खान ने उड़ाई Golmaal Again की धज्जियां

हालांकि 'टॉयलेटः एक प्रेमकथा', 'काबिल', 'ट्यूबलाइट', 'जॉली एलएलबी 2' और 'बद्रीनाथ की दुलहनिया' भी 100 करोड़ रु. के आंकड़े को छू चुकी हैं. हालांकि इस साल बड़े-बड़े सितारों को शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है, और शाहरुख खान के हाथ तो इस साल सफलता नहीं ही लगी है, जबकि वरुण धवन की दो फिल्में कामयाब रहीं और 100 करोड़ रु. का आंकड़ा छूने में भी सफल रहीं.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com