विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2021

Box Office Collection Day 5 Spider-Man No Way Home: स्पाइडर-मैन बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म, पांच दिन में किया इतना कलेक्शन

हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जादू कायम है. फिल्म ने पहले चार दिन में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था.

Box Office Collection Day 5 Spider-Man No Way Home: स्पाइडर-मैन बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म, पांच दिन में किया इतना कलेक्शन
Box Office Collection Day 5 Spider-Man No Way Home: स्पाइडर-मैन ने कमाइ इतने करोड़
नई दिल्ली:

'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जादू कायम है. हॉलीवुड फिल्म ने पहले चार दिन में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. विदेशी सुपरहीरो देसी बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' को लेकर पहले सोमवार के आंकड़े आ गए हैं और इसमें भी सुपरहीरो की फिल्म धूम मचा रही है. स्पाइडर-मैन की इस फिल्म ने सोमवार को लगभग 12 करोड़ रुपये का कारोबार का किया है. इस तरह फिल्म ने पांच दिन में कुल 120 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. 

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, 'स्पाइडरमैन ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. पांचवें दिन भी कमाई डबल डिजिट में है. साउथ की मार्केट में हल्ला बोल. मुंबई और दिल्ली में सुपरस्ट्रॉन्ग. अब अगले गुरुवार तक नजरें 150 से ऊपर पर टिकी हैं. गुरुवार को 32.67 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 20.37 करोड़ रुपये, शनिवार को 26.10 करोड़ रुपये, रविवार को 29.23 करोड़ रुपये और सोमवार को 12.10 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह कुल 120.47 करोड़ रुपये कमाए.'

बता दें कि हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' में टॉम हॉलैंड लीड रोल में हैं जबकि उनके साथ जेंडाया हैं. 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' को जॉन वॉट्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में भारत में रिलीज हुई है
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Spider Man No Way Home, Spider Man No Way Home Box Office Collection Day 5, Box Office Collection Day 5 Spider Man No Way Home, Box Office Collection Of Spider Man No Way Home, Spider Man No Way Home Box Office Collection, Spider Man No Way Home Box Office, स्पाइडर-मैन नो वे होम, स्पाइडर-मैन नो वे होम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, Who Is Spider Man
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com