
साल 2025 भारतीय फिल्मों के लिए शानदार रहा है, लेकिन इस चमकते साल में बॉलीवुड की हालत कुछ फीकी रही. जहां साउथ और अन्य रीजनल इंडस्ट्रीज ने जबरदस्त मुनाफा कमाया, वहीं बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. इस साल अब तक सिर्फ तीन हिंदी फिल्में ही मुनाफे में जा पाई हैं – छावा, रेड 2 और सितारे जमीन पर. इनमें से सिर्फ छावा ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा बड़ी हिट साबित हुई. वहीं दूसरी ओर, कम बजट की उड़िया और गुजराती फिल्मों ने इतिहास रच दिया है. और मुनाफे के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है. पुष्पा 2 भी इन रीजनल फिल्मों के आगे झुकने पर मजबूर हो गई.
उड़िया फिल्म ने किया हैरान
कोईमोई की खबर के अनुसार, Bou Buttu Bhuta नाम की इस ओड़िया फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका किया है. ये फिल्म बमुश्किल 2 से 3 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. जबकि फिल्म ने 14.38 करोड़ की कमाई की. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म ने 667% तक का मुनाफा कमाया. जिसके बाद ये 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन गई है.
गुजराती फिल्म ‘उंबरो' भी टॉप 3 में शामिल
गुजराती फिल्म उंबरो ने भी कमाल कर दिया है. 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 14.68 करोड़ की कमाई करते हुए 367% मुनाफा कमाया है और अब यह तीसरी सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
सुपरस्टार्स पीछे रह गए
वैसे तो इस साल में अब तक बड़े बड़े दिग्गजों की फिल्म भी रिलीज हो चुकी है. जिसमें अक्षय कुमार की केसरी 2, अजय देवगन की रेड 2 और आमिर खान की सितारे जमीन पर भी शामिल है. इन फिल्मों ने मुनाफा भी कमाया है लेकिन ये सबसे ज्यादा मुनाफा कमान वाली भारतीय फिल्मों की टॉप 10 की लिस्ट में जगह नहीं बन सकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं