
बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) को लेकर एक प्रेस रिलीज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें बताया गया है कि उनके घर में काम करने वाले एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस प्रेस रिलीज के मुताबिक, प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके लोखंडवाला स्थित ग्रीन एकड़्स घर में काम करने वाले शख्स चरण साहू को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 23 वर्षीय चरण शनिवार शाम से बीमार था. बोनी कपूर ने उसे टेस्ट करवाने के लिए कहा और आइसोलेशन में भेज दिया. टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद सोसाइटी की अथॉरिटी को इस बारे में सूचित कर दिया गया. जिन्होंने बीएमसी को इसकी सूचना दी. तुरंत ही बीएमसी और राज्य सरकार के लोगों ने उसके क्वारंटीन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया.
Press release from @BoneyKapoor pic.twitter.com/z6P7MxvJn1
— Done Channel (@DoneChannel1) May 19, 2020
बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने कहा है, 'मैं और मेरे बच्चे तथा अन्य स्टाफ सब सही हैं और उन्हें किसी तरह के लक्षण अभी तक नहीं दिखे हैं. यही नहीं, जब से सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया है, हम घर में ही हैं. हम महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी का तुरंत कार्यवाही करने के लिए आभारी हैं. हमें बीएमसी और उनकी मेडिकल टीम ने जो निर्देश दिए हैं, हम उनका पालन करेंगे. हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि चरण जल्द ही ठीक हो जाए और वापस हमारे घर आ सके.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं