सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के उन सितारों में से हैं, जिन्हें अपने बिंदासपन की वजह से पहचाना जाता है. सलमान खान (Salman Khan) अक्सर अपनी फिल्मों में शर्टलेस नजर आ जाते हैं, लेकिन करीब नौ साल पहले वह अभिनेत्री से नेता बनीं बीना काक की बेटी की शादी में भी बनियान पहनकर ही पहुंच गए थे. बीना काक (Bina Kak) ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की शादी की पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीं. सलमान खान (Salman Khan) की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, और उनका अंदाज बहुत ही कमाल का लग रहा है.
एक्ट्रेस से सांसद बनीं मिमी चक्रवर्ती ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- लोग...
सलमान खान (Salman Khan) करीब नौ साल पहले हुई उस शादी में सफेद रंग की एक गंजी और जीन्स, सनग्लासेज और एक कैप लगाकर पहुंचे. बाद में शादी समारोह के लिए उन्होंने शर्ट और ट्राउजर पहन लिया था. बीना काक सलमान के साथ 'मैंने प्यार क्यों किया?' और 'गॉड तुसी ग्रेट हो' जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. सलमान खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
सलमान खान (Salman Khan) की अगली फिल्म 'भारत (Bharat)' है और ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. 'भारत' में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. सलमान खान की भारत को अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने डायरेक्ट किया है और सलमान खान की कहानी देश की कहानी के साथ कही गई है.
(इनपुटः IANS)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं