
बॉलीवुड और साउथ के जाने-माने एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. प्रकाश राज की ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है. इस पोस्ट में एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने बताया है कि किस तरह उनके मोदी विरोधी होने की वजह से एक महिला को पति के हाथों अपमान झेलना पड़ा. प्रकाश राज (Prakash Raj) ने बहुत ही इमोशनल पोस्ट लिखी है. वैसे भी सोशल मीडिया पर प्रकाश राज सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की नीतियों के विरोध में मुखर रहते हैं.
A moment in Kashmir... Why do we HURT the ones we LOVE for someone else ?? Why do we HATE because we differ ?? #justasking pic.twitter.com/RurmY369Kd
— Prakash Raj (@prakashraaj) June 15, 2019
Taimur Ali Khan को टक्कर देने आई यह स्टार किड, जमकर वायरल हो रही तस्वीरें...देखें Photos
बॉलीवुड और साउथ एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा हैः 'कश्मीर का एक वाकया...हम किसी और के लिए उन लोगों को आहत क्यों करें जिन्हें हम प्यार करते हैं? हमारे विचार नहीं मिलते तो हम एक दूसरे को नफरत क्यों करें?' इन विचारों के साथ प्रकाश राज ने एक बड़ी पोस्ट लिखी है.
बारिश से परेशान हुए ऋषि कपूर, तो शेयर कर दी वर्ल्ड कप ट्रॉफी की यह तस्वीर, Tweet वायरल
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने लिखा हैः 'कश्मीर के गुलमर्ग में जैसे ही मैं होटल से बाहर आया तो एक महिला और उनकी बेटी ने मेरे साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए कहा. मैंने हां कह दी और दोनों ही बहुत खुश हो गईं. लेकिन तभी उनका पति गालियां निकालता हुआ वहां आ गया और उन्हें इसे डिलीट करने के लिए कहने लगा क्योंकि मैं मोदी विरोधी हूं. वहां मौजूद पर्यटक ये सब देख रहे थे. उस महिला की आंखों में आंसू आ गए. मैं उस शख्स को एक किनारे ले गया और बोला, 'डियर सर, मिस्टर मोदी या मेरी वजह से आपकी पत्नी ने आप से शादी नहीं की है. इतनी प्यारी बेटी आपको दी है और वे अपनी जिंदगी आपके साथ जी रही हैं. प्लीज उनके विचारों का सम्मान करें जैसे वो आपके विचारों का सम्मान करती हैं. छुट्टियों का लुत्फ लें.' मैं भारी दिल से वहां से चला गया. यह बात मेरे जेहन में रही कि उन्होंने मेरी फोटो डिलीट की या नहीं. लेकिन क्या उनका ये घाव भर पाएगा.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं