कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के खिलाफ लड़ रहे चिकित्सा क्षेत्र के योद्धाओं के सम्मान में रविवार को भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर ने किंग जार्ज मेडिकल विश्वविदयालय के प्रागंण में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ पर गुलाब के फूलों की बारिश की. केजीएमयू प्रशासनिक भवन के सामने प्रागंण में विश्वविद्यालय के डॉक्टर, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ आदि एकत्रित हुए थे और करीब सवा दस बजे हेलीकाप्टर ने प्रागंण के दो चक्कर लगाकर उन पर गुलाब के फूल बरसाए. नीचे मैदान में खड़े डॉक्टर और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर और भारत माता की जय का उदघोष कर अपनी खुशी जाहिर की. अब इस पर बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है.
Fighter jet fly-bys to "salute doctors" while doctors are arrested for saying they don't have enough PPEs.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) May 3, 2020
Our glorious Forces reduced to an instrument of PR.
Impoverished migrant workers paying for transport home while our Govt. pays for gestures instead of solutions.
Sick.
विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने लिखा: "फाइटर जेट डॉक्टरों को सलाम कर रहे हैं, जबकि डॉक्टरों को यह कहने के लिए गिरफ्तार किया जाता है कि उनके पास पर्याप्त पीपीई नहीं है. हमारी शानदार फोर्सेस पीआर का एक इंस्ट्रूमेंट बन गई हैं. प्रभावित प्रवासी श्रमिक घर पहुंचने के लिए परिवहन के लिए भुगतान कर रहे हैं, जबकि हमारी सरकार समाधान के बजाय संकेतों के लिए भुगतान करती है. बीमार." विशाल ददलानी ने इस तरह इस खबर पर रिएक्शन दिया है. यूजर्स उनके ट्वीट पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
#WATCH IAF chopper showers flower petals on the Police War Memorial in order to express to pay tribute to police officials for their contribution in the fight against COVID19 pandemic#Delhi pic.twitter.com/XmKDBOAtfJ
— ANI (@ANI) May 3, 2020
बता दें कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभा रहे डॉक्टर और नर्सों में से कुछ इस भारतीय फोर्सेस के सम्मान को देखकर भावुक हो गए. वहीं भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में Covid-19 संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 39,980 पर पहुंच गया है जबकि अब तक 1301 लोगों की जान गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने रविवार को यह जानकारी दी.
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1301 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 83 लोगों की मौत हुई है जबकि 2644 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 10633 मरीज ठीक को चुके हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. लॉकडाउन के मौजूदा चरण को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं