बॉलीवुड (Bollywood) सेलिब्रिटी की ग्लैमरस लाइफ तो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. लेकिन कई बार ये चकाचौंध कर देने वाली लाइफस्टाइल परेशानी की वजह भी बन जाती है. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. बुधवार को सोनू निगम (Sonu Nigam), मशहूर गीतकार समीर (Sameer) की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. समीर बॉलीवुड की जानी मानी शख्सियत हैं लिहाजा बी टाउन के कलाकारों के आने-जाने का सिलसिला जारी था. बॉलीवुड दिग्गजों दिखने की वजह से वहां फैंस की भी लाइन लगी हुई थी. लोग अपने पसंदीदा कलाकारों के एक दीदार के लिए घंटों से इंतजार कर रहे थे. तभी वहां बॉलीवुड के टॉप सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) पहुंच गए. फिर क्या था फैन्स इस दिग्गज सिंगर के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए टूट पड़े. आलम ये हो गया कि कैमरों से सोनू निगम (Sonu Nigam) ऊपर से नीचे तक ढक गए. भीड़ इतनी हो गई कि सोनू के लिए एक इंच बढ़ना भी मुश्किल होता जा रहा था.
सोनू निगम के कंधे पर हाथ रखकर सेल्फी ले रहा था फैन, सिंगर ने मरोड़ा उसका हाथ और...देखें Video
देश में बढ़ रहे आक्रोश को लेकर सोनू निगम ने दिया बयान, कहा- हमें मुस्कुराने और संयम रखने की जरूरत है
इंतजार कर रहे लोगों को सोनू (Sonu Nigam) निराश नहीं करना चाहते थे. इसलिए वहां मौजूद फैंस के साथ सोनू निगम (Sonu Nigam) ने सेल्फी क्लिक करवाईं और फिर वहां से चलते बने. इस कार्यक्रम में सोनू निगम के साथ उनकी पत्नी भी पहुंची थी.
समीर की बेटी की शादी में अनिल कपूर (Anil Kapoor) से लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक शरीक हुए थे. अपने मेहमानों का स्वागत करने के लिए समीर दरवाजे पर ही मौजूद थे. बता दें कि गीतकार समीर (Sameer) को 90 के दशक में 'आशिकी' के एल्बम में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस एल्बम में नदीम-श्रवण (Nadeem- Shravan) ने मिलकर म्यूजिक दिया था, जो सुपरहिट हुई थी. समीर ने आज के दौर के तीनों खान आमिर-सलमान-शाहरुख के साथ काम किया है. उनके पिता अनजान भी गीतकार रहे थे. उनके पास सबसे अधिक गीत लिखने का गिनीज़ विश्व कीर्तिमान है. उन्होंने लगभग 650 फिल्मों में 4000 से अधिक गाने लिखे हैं. उन्हें यश भारती पुरस्कार भी मिला है..
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं