विज्ञापन

बॉलीवुड का आज तक सबसे डरावना विलेन, ऐसा था टेरर कि आज भी देख लिया तो अकेले सो नहीं पाएंगे आप

ये फिल्म साल 1998 में आई एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी. इस फिल्म में काजोल डबल रोल में थीं और विलेन का टेरर एक अलग ही लेवल का था.

बॉलीवुड का आज तक सबसे डरावना विलेन, ऐसा था टेरर कि आज भी देख लिया तो अकेले सो नहीं पाएंगे आप
जानते हैं कौन है सबसे खौफनाक विलेन ?
नई दिल्ली:

अगर खतरनाक विलेन की बात हो तो शायद आज की जनरेशन किसी खौफनाक चेहरे को डरावना और खौफनाक विलेन बताएगी लेकिन 90 के दशक वाले जानते हैं कि उस जमाने में कौनसा वो विलेन था जिसका चेहरा और लुक तो बहुत सामान्य था लेकिन उसने अपने एक्सप्रेशन और अंदाज से ऐसा टेरर क्रिएट किया था कि फिल्म खत्म होने के बाद भी दिमाग से वो डर नहीं जाता था. ये किरदार निभाया था एक्टर आशुतोष राणा ने और किरदार था गोकुल पंडित का. 

किस फिल्म में था गोकुल पंडित ?

ये फिल्म साल 1998 में आई एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी. फिल्म का नाम था दुश्मन और इसमें लीड किरदार काजोल ने निभाया था. काजोल के अलावा संजय दत्त भी थे. इस फिल्म में आशुतोष राणा ने अपने गोकुल पंडित के किरदार को यूं निभाया था कि देखकर दिल में खौफ पैदा हो जाए.

गोकुल के किरदार में आशुतोष राणा ने अपनी एक्टिंग और परफॉर्मेंस से ऐसी जान फूंकी कि ये बॉलीवुड के सबसे खौफनाक विलेन में से एक बन गए. गोकुल पंडित का नाम सुन आज भी वो शैतानी चेहरा आंखों में घूम जाता है.

इस फिल्म में डबल रोल में थीं काजोल

दुश्मन फिल्म में काजोल डबल रोल में थीं. ये दो बहनों सोनिया और नैना की कहानी थी. फिल्म में सोनिया का मर्डर हो जाता है तो नैना उसका बदला लेने का फैसला करती है.  वहीं संजय दत्त इस फिल्म में काजोल की मदद करते हैं और दोनों मिलकर गोकुल पंडित के खिलाफ लड़ते हैं. गोकुल के रोल में आशुतोष राणा ने रोल में ऐसी जान डाली थी कि आज भी फिल्म देखें तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com