कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए लगभग पूरे देश को ही लॉकडाउन कर दिया गया है. मुंबई समेत भारत के कई शहरों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. लेकिन हाल ही में बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर अतुल कास्बेकर (Atul Kasbekar) ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस दंड देती नजर आ रही है. अतुल कास्बेकर द्वारा साझा किया गया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो में पुलिस की सख्ती को लेकर अतुल कसबेकर ने उनकी सराहना की, साथ ही उन्हें दूसरों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार करने की सलाह दी.
This is superb from the @MumbaiPolice !
— atul kasbekar (@atulkasbekar) March 23, 2020
Scene below a friend's bldg in Babulnath, South Mumbai
Some kids were flouting curfew/ social distancing orders and the beat cops made them all do ‘baithaks' on the pavement.
Well done
More of the same pls ????????@CPMumbaiPolice pic.twitter.com/HVybvMysEl
अतुल कास्बेकर (Atul Kasbekar) ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए बताया, "यह मुंबई पुलिस द्वारा उठाया गया शानदार कदम है. यह सीन एक दोस्त की बिल्डिंग के नीचे का है. जहां कुछ बच्चे कर्फ्यू और सोशल डिस्टेंसिंग को भंग करने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पीटा और उन्हें उठक-बैठक करने को कहा. शानदार, ऐसे ही करें." अतुल कास्बेकर द्वारा साझा किया गया यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि कोरोनावायरस से संक्रमित सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में पाए गए हैं.
कोरोनावायरस (Coronavirus) की बात करें तो देश में इस वायरस की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 75 नए मामले सामने आए. कुल 475 संक्रमित लोगों में से 41 विदेशी नागिरक व अन्य भारतीय हैं. पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में एक एक-एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि इससे पहले हिमाचल प्रदेश गुजरात, बिहार महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली और पंजाब में हुई थी. कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए देश में सबसे पहले पंजाब ने सोमवार को पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया और इससे केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं