दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) में 2 नवंबर को वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प ने बड़ा रूप ले लिया है. इस विवाद के दौरान कोर्ट के बाहर ही कुछ पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया गया. इस मामले को लेकर न केवल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में गुस्सा देखने को मिला. हाल ही में इस मुद्दे पर बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने अपना गुस्सा जताते हुए ट्वीट किया है. अशोक पंडित ने ट्वीट कर कहा कि ये वकील उन आतंकवादियों से कैसे अलग हैं जो कश्मीर में सेना के जवानों पर हमला करते हैं. दिल्ली पुलिस पर हुए हमले पर आया अशोक पंडित का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
मलाइका अरोड़ा ने खोला जिंदगी से जुड़ा राज, कहा- प्रेग्नेंसी के दौरान भी....
बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने अपने ट्वीट में इस घटना पर विरोध जताते हुए लिखा, "एक खतरनाक स्थिति, जिसने राजधानी की संपूर्ण सुरक्षा को ही खतरे में डाल दिया है. यह वकील उन आतंकवादियों से कैसे अलग हैं जो कश्मीर में जवानों पर हमला करते हैं." बता दें कि अशोक पंडित के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय पेश की थी. स्वरा भास्कर ने इस घटना को शर्मनाक बताया था. उन्होंने कहा, "इस तरह से दिल्ली पुलिसकर्मीयों पर हमला करना. आशा है कि उन्हें बुक किया गया है. समस्या यह है कि ऐसे मामले समाज में भीड़ की मानसिकता को प्रोत्साहित करते है."
बता दें, केवल एक छोटे से पार्किंग विवाद पर शुरु हुई इस झड़प को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों ने बताया कि इस विवाद में 10 पुलिसकर्मी (Delhi Police) और कई वकील (Lawyers) घायल हो गए. इस दौरान 17 वाहनों में तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने बताया कि घायलों में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तरी जिला) हरिंदर कुमार, कोतवाली और सिविल लाइंस थाने के प्रभारी और पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) के ऑपरेटर भी हैं. वहीं हाईकोर्ट ने इस मामले में न्याययिक जांच के आदेश दिए हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं