बिजनेसमैन राहुल बजाज (Rahul Bajaj) की टिप्पणी का उत्तर देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि सरकार और बीजेपी (BJP) ने नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) के संबंध में बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Thakur) की टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है. इस दौरान राहुल बजाज ने यह भी कहा कि देश में डर का माहौल है और लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं. अब इस पर बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) ने रिएक्शन दिया है, जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
सलमान खान अब Bigg Boss 13 को नहीं करेंगे होस्ट? इस सेलिब्रेटी का नाम सबसे आगे...
कपिल शर्मा ने नेहा कक्कड़ के सामने छेड़े ऐसे सुर कि सिंगर भी रह गई हैरान...देखें Video
बता दें कि अमित शाह (Amit Shah) ने इन आरोपों का खंडन किया कि देश में डर का माहौल है. अमित शाह ने कहा कि सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है. अमित शाह ने कश्मीर की स्थिति पर बात करते हुए उद्योगपतियों से अपील की कि वे अपने परिवार के साथ घाटी जाएं और वहां की वास्तविक स्थिति का जायजा लें.
इससे पहले 'इकोनॉमिक टाइम्स' पुरस्कार समारोह में उद्योगपति राहुल बजाज (Rahul Bajaj) की टिप्पणी का उत्तर देते हुए अमित शाह (Amit Shah) कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही प्रज्ञा के बयान की निंदा कर चुके हैं और पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. उन्होंने कहा, "न तो सरकार और न ही भाजपा, इस प्रकार के बयानों का समर्थन करती है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं." उल्लेखनीय है कि प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) ने बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान उस वक्त विवादित टिप्पणी की थी जब द्रमुक सदस्य ए राजा महात्मा गांधी की हत्या को लेकर गोडसे के अदालत में दिए बयान के बारे में बोल रहे थे. प्रज्ञा की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं किया गया था. (इनपुट भाषा से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं